राजेश खन्ना की इस हरकत के बाद डिंपल ने तोड़ दिया था रिश्ता, लेकिन इस वजह से कभी नहीं ले पाईं तलाक
Dimple Kapadia-Rajesh Khanna Love Story: जब राजेश खन्ना अपने करियर के पीक पर थे और उन पर लाखों लड़कियां मरती थीं, तब उनका दिल 15-16 साल की डिंपल कपाड़िया पर आ गया था.

Dimple Kapadia-Rajesh Khanna Divorce: राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार थे, जिनके हर एक अंदाज पर फैन्स जान छिड़कते थे. राजेश खन्ना को प्यार से लोग 'काका' भी बुलाते थे. राजेश खन्ना अपने टाइम में लड़कियों के बीच भी बहुत पॉपुलर थे. कहते हैं कि लड़कियां राजेश खन्ना की गाड़ी की धूल से अपनी मांग सजा लिया करती थीं. वैसे तो काका यानी राजेश खन्ना पर लाखों लड़कियां फिदा थीं, लेकिन उनका दिल 15-16 साल की डिंपल कपाड़िया पर आ गया था. डिंपल से शादी पहले राजेश खन्ना के खूब अफेयर रहे.
राजेश खन्ना को नामंजूर थी ये बात
डिंपल उन दिनों राजेश खन्ना की फैन हुआ करती थीं. डिंपल और राजेश की शादी साल 1973 में हुई थी. जब दोनों की शादी हुई तब डिंपल महज 16 साल की थीं. बेहद ही छोटी उम्र में डिंपल ने 31 साल के राजेश खन्ना को अपना हमसफर बना लिया था. हालांकि दोनों का यह रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया. कहते हैं कि राजेश खन्ना को यह बात मंजूर नहीं थी कि डिंपल शादी के बाद फिल्मों में काम करें. शादी से पहले डिंपल एक ही फिल्म 'बॉबी' में नजर आई थीं, जो सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं.
इस वजह से नहीं लिया तलाक
इस दौरान डिंपल कपाड़िया ट्विंकल और रिंकी की मां बनीं. पर उनके और काका के बीच बात इतनी बिगड़ गई थी कि वो अपनी दोनों बेटियों के साथ घर छोड़कर चली गईं. इस बीच खबर आई कि राजेश खन्ना का अफेयर टीना मुनीम से चल रहा है. डिंपल राजेश खन्ना से दूर तो आ गईं, लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया. वहीं राजेश खन्ना के अंतिम दिनों में डिंपल उनकी देखभाल के लिए वापस उनके पास लौट आई थीं. कहते हैं कि डिंपल राजेश खन्ना से बहुत प्यार करती थीं और वे नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटियों के सिर से पिता का हाथ उठे. इस वजह से वे उनसे अलग तो जरूर हो गईं, लेकिन उन्हें कभी तलाक नहीं दिया.
ये भी पढ़ें:
'स्टोरी नरेशन के बहाने बुलाया अपने घर और फिर...' जब Sherlyn Chopra ने Sajid Khan पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

