(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कुष्ठ रोग की वजह से बड़ी फिल्म में मिला इस हीरोइन को रोल, कहा-'राम राम लिखती हूं, चमत्कार तो होगा ही...'
Dimple Kapadia on Bobby 1973: 70's के दशक में टीनएजर लड़की ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब ये एक्ट्रेस लगभग 67 साल की हैं और आज भी सुपरहिट फिल्मों में नजर आती हैं. इस एक्ट्रेस का नाम डिंपल कपाड़िया है.
Dimple Kapadia on Bobby 1973: फिल्मी दुनिया में हर सितारे के अपने किस्से हैं. जब लोग सफल हो जाते हैं तो अपनी पहली फिल्म मिलने का जिक्र जरूर करते हैं और ऐसा ही डिंपल कपाड़िया ने भी किया. लगभग 16 साल की डिंपल कपाड़िया ने फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इनकी इंडस्ट्री में शानदार शुरुआत हुई.
फिल्म बॉबी मिलने के पीछे डिंपल कपाड़िया ने एक किस्सा काफी साल पहले सुनाया था. उन्होंने बताया था कि किस तरह राज कपूर ने पहले उन्हें रिजेक्ट किया और फिर कॉल करके सिलेक्शन की खबर बताई.
'बॉबी' के लिए कैसे सिलेक्ट हुईं डिंपल कपाड़िया?
2018 के आस-पास FICCI Flo जयपुर चैप्टर में डिंपल कपाड़िया ने पहली फिल्म कैसे मिली इसका जिक्र किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिंपल कपाड़िया ने कहा था, 'मुझे वो दिन याद है जब मैं स्कूल में थी और एक अखबार में विज्ञापन देखा कि राज कपूर को 'बॉबी' के लिए एक नई लड़की की तलाश है. मैंने अपनी दोस्त से कहा कि मैं बॉबी हूं. मैं टेस्ट के लिए गई लेकिन रिजेक्ट कर दी गई. मुझे कहा गया कि मैं चिंटू (ऋषि कपूर) से बड़ी दिखती हूं.'
View this post on Instagram
डिंपल कपाड़िया ने आगे कहा, 'उस समय मैं वापस आ गई लेकिन बाद में मुझे राज कपूर के ऑफिस से कॉल आई. मुझे बताया गया कि मैंने अपनी प्रोफाइल में अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में लिखा है. तो मैंने हां कहा फिर मुझे कहा गया कि राज कपूर ने उन्हें ऑफिस में बुलाया है.'
कैसे एक रोग ने दिलाया बड़ा रोल?
डिंपल ने बताया कि कुष्ठ रोग के कारण उस दिन उन्हें राज कपूर ने बुलाया एक टेस्ट लिया और फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया. हालांकि, डिंपल ने ये भी मेंशन किया कि बाद में वो ठीक हो गई थीं. डिंपल ने ये भी बताया कि जब वो 12 साल की थीं तब उनके पिता के दोस्त जो कि फिल्म डायरेक्टर थे वो घर आए और डिंपल की बीमारी पर कुछ तंज कसे जो उन्हें पसंद नहीं आया था तभी उन्होंने ठान ली थी कि लाइफ में कुछ बड़ा जरूर करेंगी.
'राम नाम' पर था डिंपल कपाड़िया को विश्वास
8 जून 1957 को मुंबई में एक गुजराती-हिंदू परिवार में डिंपल कपाड़िया का जन्म हुआ था. बताया जाता है कि डिंपल बचपन से पढ़ने में तेज लेकिन धार्मिक भी रही हैं. बचपन से ही 'राम-राम' वाली नोटबुक भरती थीं और उनका विश्वास था कि ऐसा करने से उनकी लाइफ में हमेशा एक जादू होता है और उन्हें वो मिलता है जो वो चाहती हैं.
जयपुर वाले इवेंट में डिंपल कपाड़िया ने ये भी कहा था, 'मैं राम राम वाली नोटबुक भरती थी तो चमत्कार होना ही था.' राज कपूर की एक कॉल से डिंपल कपाड़िया की किस्मत बदल गई थी.
यह भी पढ़ें: बरसात में सुने 'दिल के मामला बा'...बन जाएगा मूड, आम्रपाली दुबे संग नहीं इस एक्ट्रेस के साथ निरहुआ हुए कोजी