Happy Birthday Dimple Kapadia: 70's के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेस आईं जिन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों का दिल जीता. उन्हें कोई भी या कैसा भी रोल करने में कोई परहेज नहीं होता था. उन एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं 'डिंपल कपाड़िया' जिन्होंने अपने समय में ढेरों फिल्में कीं और आज भी कई सफल फिल्मों में नजर आ ही जाती हैं. डिंपल कपाड़िया ने 2023 में ही दो सुपरहिट फिल्मों में काम किया.


डिंपल कपाड़िया ने ऋषि कपूर के साथ 16 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया था और पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई. डिंपल ने शादी के बाद कुछ सालों का फिल्मों से ब्रेक लिया था और 1985 में बड़े पर्दे पर सुपरहिट फिल्म से वापसी की.






डिंपल कपाड़िया का फैमिली बैकग्राउंड


8 जून 1957 को मुंबई में डिंपल कपाड़िया का जन्म गुजराती परिवार में हुआ था. इनके पिता चुन्नीबाई कपाड़िया और मां बिट्टी कपाड़िया थीं. डिंपल की दो बहनें और एक भाई हैं जिनमें से सिंपल कपाड़िया का निधन उनकी यंग एज में हो गया था और वो एक्ट्रेस भी थीं. डिंपल की पढ़ाई मुंबई से ही हुई लेकिन 15 साल की उम्र में उन्हें राज कपूर न पहली फिल्म ऑफर की तो उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी.


डिंपल कपाड़िया की राजेश खन्ना से शादी


ऐसा बताया जाता है कि फिल्म बॉबी की रिलीज के पहले ही डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. जब डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी की तब उनकी उम्र 16 साल के आस-पास थी, वहीं 17 की उम्र में डिंपल ने पहली बेटी को जन्म दिया था. फिल्म बॉबी रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर हुई, मेकर्स डिंपल कपाड़िया को फिल्मों में लेना चाहते थे लेकिन डिंपल ने फिल्मों से ब्रेक लिया. साल 1973 के अंत में ही डिंपल और राजेश खन्ना की पहली बेटी ट्विंकल खन्ना हुईं, इसके दो साल के बाद रिंकी खन्ना हुईं.






डिंपल अपनी मैरिड लाइफ में खुश थीं लेकिन 80's आते-आते राजेश खन्ना का स्टारडम खत्म हो रहा था और घर की परेशानियां शुरू होने लगी थीं. साल 1982 में डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो गईं और फिल्मी दुनिया में वापसी कर ली. उसी साल डिंपल कपाड़िया ने फिल्म सागर साइन की जो साल 1985 में रिलीज हुई. ये फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद डिंपल कपाड़िया ने मुड़कर नहीं देखा. दोनों बच्चियों की परवरिश डिंपल और राजेश खन्ना ने अलग रहकर ही की.


डिंपल कपाड़िया की फिल्में


डिंपल कपाड़िया की डेब्यू फिल्म बॉबी थी लेकिन इसके बाद डिंपल ने लगभग 12 सालों का ब्रेक लिया और फिर 1985 में सुपरहिट फिल्म से वापसी की. 'राम लखन', 'क्रांतिवीर', 'जांबाज', 'बंटवारा', 'जख्मी औरत', 'अर्जुन', 'नरसिम्हा', 'प्रहार', 'दिल आशना है', 'मंजिल-मंजिल' जैसी फिल्में कीं. 2000's के बाद डिंपल कपाड़िया ने 'दिल चाहता है', 'लक बाय चांस', 'वैलकम बैक', 'कॉकटेल', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी फिल्में कीं. 






डिंपल कपाड़िया की नेटवर्थ


डिंपल कपाड़िया फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 51 सालों से एक्टिव हैं. इन सालों ने डिंपल ने ढेरों सुपरहिट फिल्में दीं और उनके काम को हमेशा सराहा गया. लगभग 66 साल की उम्र में भी डिंपल कपाड़िया 'तू झूठी मैं मक्कार' और 'पठान' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.


फिल्मों के अलावा डिंपल वेब सीरीज में भी काम करती हैं और ओटीटी पर इन्होंने 'सास बहू और फ्लैमिंगो', 'मर्डर मुबारक' जैसी फिल्में भी की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिंपल कपाड़िया के पास 80 करोड़ के आस-पास की कुल संपत्ति है.


यह भी पढ़ें: कंगना रनौत से पहले शाहरुख-सलमान से बिपाशा बसु तक, ये सितारे भी खा चुके हैं जोरदार थप्पड़!