Bollywood Kissa: सनी देओल के लिए राजेश खन्ना का घर छोड़कर चली गईं थी डिंपल कपाड़िया? ऐसे आई थी दोनों के रिश्ते में दरार
Bollywood Kissa: बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रही. फिर चाहे वो खुद से बड़े राजेश खन्ना से शादी करना हो या फिर उस शादी से बाहर जाने की खबर हो.
![Bollywood Kissa: सनी देओल के लिए राजेश खन्ना का घर छोड़कर चली गईं थी डिंपल कपाड़िया? ऐसे आई थी दोनों के रिश्ते में दरार Dimple Kapadia left Rajesh kHanna for Sunny Deol tina munim was the reason Bollywood Kissa: सनी देओल के लिए राजेश खन्ना का घर छोड़कर चली गईं थी डिंपल कपाड़िया? ऐसे आई थी दोनों के रिश्ते में दरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/7cac2e0786f97f5a3ce2dd61dc80f0051681826531897368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Kissa: बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रही. फिर चाहे वो खुद से बड़े राजेश खन्ना से शादी करना हो या फिर उस शादी से बाहर जाने की खबर हो. डिंपल कपाड़िया सुपरस्टार राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैंस थीं. उस वक्त वह ऋषि कपूर के साथ सफलता और प्यार की सीढ़ियां चढ़ रही थीं. हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए.
राजेश खन्ना से शादी कर खुश थी डिंपल कपाड़िया
राजेश खन्ना ने मौके का फायदा उठाया और अपने से 15 साल छोटी डिंपल को प्रपोज कर दिया. एक्ट्रेस ने भी उनका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया और दोनों 1973 में शादी कर ली. उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में भी बात की थी. जैसा कि IBTimes द्वारा बताया गया है, उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी राजेश खन्ना से शादी करना था. वो बहुत बड़े सुपरस्टार थे और मुझे नहीं लगता कि मेरी सफलता इस सुपरस्टार से शादी करने से ज्यादा बड़ी थी. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थी. यह एक सपने के सच होने जैसा था.''
सनी देओल में मिली थी डिंपल को उम्मीद
हालांकि, दिवंगत सुपर स्टार के करियर की ऊंचाई और डिंपल के लिए प्यार, दोनों ही फीके पड़ने लगे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक्टर 80 के दशक की शुरुआत में अपनी फिल्मों की विफलता के कारण शराबी हो गए थे और डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी शादी रॉक बॉटम पर आ गई थी. भले ही डिंपल उनके मुश्किल दिनों में उनके साथ खड़ी रही. लेकिन इस दौरान उनकी नजदीकियां टीना मुनीम के करीब आने लगे थे. उनके अफेयर की अफवाहें तब शुरू हुई जब वे 'सौतन' की शूटिंग के लिए मॉरीशस में थे. इसकी खबर डिंपल कपाड़िया तक पहुंचीं और उनका दिल टूट गया, और बिना किसी को बताए, वह मुंबई लौट आईं और फिर कभी मुंबई में 'आशीर्वाद' राजेश खन्ना के घर नहीं गई.
टीना मुनीम बनीं रिश्ता टूटने की वजह
1985 में इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान डिंपल ने कहा, "जिस दिन मेरी और राजेश की शादी खत्म हुई, उस दिन हमारे घर की जिंदगी और खुशियां खत्म हो गईं." टीना और राजेश ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और डिंपल को सनी देओल में एक नया प्यार मिला. लेकिन काफी बहस के बाद भी राजेश अपनी बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना की वजह से अपनी पहली पत्नी डिंपल को तलाक देने को तैयार नहीं थे. टीना इस बात से टूट गईं और उन्होंने राजेश खन्ना को छोड़ दिया.
डिंपल कपाड़िया से राजेश खन्ना खुश नहीं थे, लेकिन टीना मुनीम के साथ रिश्ते में भी वे संतुष्ट नहीं थे. एक बार इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि, "मैंने रिबाउंड पर डिंपल से शादी की और टीना मेरे घावों पर मरहम थी".
यह भी पढ़ें- ‘राम तेरी गंगा मैली’ में 45 दिन के शूट के बाद मंदाकिनी को रिप्लेस करना चाहते थे राज कपूर, जानिए वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)