जानी-मानी अभिनेत्री डिम्पल की मां बेट्टी कापड़िया का निधन, 80 साल थी उम्र
दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा डिम्पल कापड़िया की मां बेट्टी कापड़िया का 80 साल की उम्र में निधन. महीने भर पहले ही उन्होंने पूरे परिवार के साथ 80वां जन्मदिन मनाया था.
![जानी-मानी अभिनेत्री डिम्पल की मां बेट्टी कापड़िया का निधन, 80 साल थी उम्र Dimple kapadia other Betty Kapadia expires at the age of 80 जानी-मानी अभिनेत्री डिम्पल की मां बेट्टी कापड़िया का निधन, 80 साल थी उम्र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/01063919/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: जानी-मानी अभिनेत्री डिम्पल कापड़िया की मां बेट्टी कापड़िया का शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. बेट्टी कापड़िया को कुछ दिन पहले मुम्बई के खार स्थित हिंदूजा अस्पताल में सांस लेने संबंधी तकलीफों के चलते भर्ती कराया गया था. उनकी उम्र 80 साल थी.
आपको बता दें कि हाल ही में डिम्पल कापड़िया की बेटी ट्विंकल और अक्षय कुमार और अन्य रिश्तेदारों को कई दफा हिंदूजा अस्पताल के बाहर देखा गया था. ऐसे में खुद डिम्पल कापड़िया के गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया था. जिसके बाद खुद डिम्पल ने इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं.
हाल ही में बेट्टी की पोती ट्विंकल खन्ना ने लोणावाला में अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ बेट्टी के जन्मदिन का जश्न मनाने संबंधी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की था. इस पोस्ट के जरिए ट्विंकल ने अपनी नानी मां को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां देते हुए उनकी खुशियों की कामना की थी. पोस्ट के जरिए साझा की गयी तीन तस्वीरों में से एक तस्वीर में अक्षय कुमार को बेट्टी कापड़िया के बगल में खड़ा देखा जा सकता है.
यहां देखिए नानी के जन्मदिन पर ट्विंकल का इंस्टाग्राम पोस्ट:
ये भी पढ़ें: नहीं रही 'स्वैग वाली दादी', अजय देगवन की 'रेड' एक्ट्रेस पुष्पा जोशी का 86 साल की उम्र में निधन अजय देवगन और रोहित शेट्टी ला रहे हैं 'गोलमाल' का पांचवा पार्ट, एक्ट्रेस पर सस्पेंस बरकरार In Pics: बेटी इनाया के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कुणाल खेमू और सोहा अली खान, यहा देखिए तस्वीरेंView this post on InstagramGrandmother’s 80th with family, friends and loads of laughter #ShilimDiaries
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)