'झोली फैलाकर मांगी थी भीख...' राजेश खन्ना से अलग होने के बाद भी इस वजह से डिंपल कपाड़िया ने मांगे थे वोट
Dimple Kapadia Begged For Vote: राजेश खन्ना ने 1991 में लोकसभा चुनाव लड़े थे. चुनाव में कैंपेनिंग के साथ डिंपल कपाड़िया और उनकी बेटियों ने उनका साथ दिया था.
Dimple Kapadia Begged Votes: डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक थे. जब डिंपल कपाड़िया की राजेश खन्ना से शादी हुई थी तब उनकी उम्र बहुत कम थी. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दो बेटियां हुईं. बेटियों के जन्म के बाद डिंपल पति राजेश से अलग रहने लगी थीं. हालांकि जब राजेश खन्ना का आखिरी समय था तब वो उनके पास वापस आ गई थीं. एक्टिंग के साथ राजेश खन्ना ने पॉलिटिक्स में भी हाथ आजमाया था. उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था. उस समय तक दोनों अलग रह रहे थे. डिंपल अपने पति के कैपेनिंग में उनका साथ देने के लिए आगे आईं थीं. इतना ही नहीं ट्विंकल ने भी अपने पापा के लिए वोट मांगे थे. डिंपल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना के लिए उन्होंने झोली झेलाकर वोट मांगे थे.
डिंपल कपाड़िया का एक पुराना इंटरव्यू एक बार फिर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि क्यों उन्होंने राजेश खन्ना से अलग होने के बाद भी उनके लिए वोट मांगे थे. साथ ही वो उनकी जीत को लेकर बहुत डरी हुई भी थीं.
क्यों मांगे थे वोट
1994 में प्रीतीश नंदी को दिए इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया ने बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने राजेश खन्ना के लिए वोट मांगे थे. उन्होंने कहा- 'दोस्त किस लिए होते हैं? जिस इंसान को मैं लंबे समय से जानती हूं उसके साथ खड़ी भी नहीं हो सकती है क्या? मेरे लिए ये जरुरी था.' जब डिंपल से राजेश खन्ना की जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मैं बहुत डरी हुई थी. जब वो जीत गए तो मैं बहुत हैरान थी. उनकी जीत से मैं बहुत खुश हुई थी.'
झोली फैलाकर मांगे थे वोट
डिंपल से जब पूछा गया कि उन्होंने वोट कैसे मांगे तो उन्होंने कहा था- 'मैंने लोगों से कोई वादे नहीं किए थे. मैंने उनसे भीख मांगी थी. कई बार अपना दुपट्टा फैलाकर तो कई बार हाथ आगे बढ़ाकर वोट मांगे. मैं उनसे वोट भीख की तरह ही मांग रही थी और लोगों ने दिए भी.' बता दें राजेश खन्ना ने 1991 में दिल्ली से लोकसभा सीट पर चुनाव लड़े थे.
ये भी पढ़ें: vedaa Advance Booking: जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की होगी कांटे की टक्कर, एडवांस बुकिंग में 'खेल खेल में' निकली आगे