Dimple Kapadia Struggle Story: 70's के दशक में कई एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था जिनमें से एक डिंपल कपाड़िया हैं. उस दौर में डेब्यू करने वाली लगभग सभी एक्ट्रेसेस ने फिल्में करना छोड़ दिया लेकिन डिंपल कपाड़िया आज भी एक्टिव हैं और उनकी बैक टू बैक फिल्में सुपरहिट रही हैं. अक्सर लोग फिल्मों से ब्रेक एक उम्र के बाद लेते हैं लेकिन डिंपल कपाड़िया ने शुरुआती दौर में ही ब्रेक ले लिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली थी.


डिपंल कपाड़िया ने अपनी उम्र से दोगुना ज्यादा बड़े एक्टर से शादी की थी जिनका नाम राजेश खन्ना है. डिंपल ने कब फिल्मों से ब्रेक लिया? कब कमबैक किया? कमबैक के बाद उनका फिल्म करियर कैसा रहा? चलिए आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं. 






कौन हैं डिंपल कपाड़िया?


8 जून 1957 को मुंबई में डिंपल कपाड़िया का जन्म एक गुजराती बिजनेसमैन के घर पर हुआ था. डिंपल कपाड़िया काफी अमीर घर से बिलॉन्ग करती हैं. डिंपल कपाड़िया तीन बहनें रही हैं जिनके नाम सिंपल कपाड़िया, रीम कपाड़िया और एक भाई मुन्ना कपाड़िया हैं लेकिन सिंपल कपाड़िया का निधन हो गया था. सिंपल कपाड़िया ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म नसीब में काम किया था. पढ़ाई में इनका मन नहीं लगता था क्योंकि बचपन से ही इन्हें एक्ट्रेस बनना था. 


डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म


70's के दशक में ही राज कपूर अपनी फिल्म बॉबी के लिए यंग लड़की ढूंढ रहे थे. 14 साल की उम्र में डिंपल राज कपूर को मिलीं और फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. शूटिंग के बीच में ही डिंपल का बर्थडे आया और वो 15 साल की हो गईं थीं. फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई जिसमें डिंपल कपाड़िया के अपोजिट ऋषि कपूर थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. इसी के बाद डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना के साथ शादी की थी.




डिंपल कपाड़िया की शादी


15 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया ने 30 साल के राजेश खन्ना के साथ शादी की थी. डिंपल पहले से राजेश खन्ना की फिल्में देखती थीं और उनपर एक क्रश भी था. 16 साल की उम्र में डिंपल ने ट्विंकल खन्ना को जन्म (1974) दिया और उनकी दूसरी बेटी रिंकी खन्ना (1977) हुईं. डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना शादी के लगभग 9 साल बाद अलग हो गए थे और दोनों बेटियां लेकर डिंपल वापस घर लौट आईं. इसके बाद डिंपल कपाड़िया सिंगल रह गईं, हालांकि राजेश खन्ना से उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया.




डिंपल कपाड़िया का कमबैक


साल 1984 में डिंपल कपाड़िया ने फिल्म साग से कमबैक किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इसके बाद उन्होंने 'जांबाज', 'राम लखन', 'क्रांतिवीर', 'बंटवारा', 'नरसिम्हा', 'एतबार', 'प्रहार: द फाइनल अटैक' जैसी सुपरहिट फिल्में 90's में कीं. 2000's में डिंपल कपाड़िया ने 'दिल चाहता है' और 'कॉकटेल' जैसी सुपरहिट फिल्म की. पिछले दो से तीन सालों में डिंपल कपाड़िया ने 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1' (2022) 'पठान' (2023), 'तू झूठी मैं मक्कार' (2023) और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (2024) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं.


यह भी पढ़ें: स्टार जिसके फेमस हैं 'अकड़पन' के कई किस्से, बड़े से बड़े धुरंधर भी इनके सामने रहते थे सहमे-सहमे, पहचाना क्या?