रियल लाइफ को रील लाइफ में उतारने का प्रयास है 'बॉर्डर': प्रवेश लाल
भोजपुरी अभिनेता प्रवेश लाल यादव ने ईद के मौके पर रिलीज हो रही 'निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' की फिल्म 'बॉर्डर' में अपनी रियल लाइफ को 'रील लाइफ' में उतारा है.
पटना: भोजपुरी अभिनेता प्रवेश लाल यादव ने ईद के मौके पर रिलीज हो रही 'निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' की फिल्म 'बॉर्डर' में अपनी रियल लाइफ को 'रील लाइफ' में उतारा है. कभी सेना के जवान रह चुके प्रवेश का कहना है कि उन्होंने घर में ही अभिनय और संगीत के गुर सीखे और आज जनता के प्यार ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है.
'बॉर्डर' के सफल होने का दावा करते हुए प्रवेश ने आईएएनएस से कहा कि इस फिल्म में उन्होंने अपने रियल लाइफ के अनुभव को उकेरा है. सेना का काम आसान नहीं होता, ऐसे में उसे पर्दे पर उतारना भी आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में न केवल सैनिकों की हकीकत दिखाई गई है बल्कि यह फिल्म सैनिकों के करीब भी है.
Video: सलमान की झलक पाने के लिए बेकाबू हुए फैंस, आयुष्मान को धक्का दे चिल्लाने लगे भाई-भाई
प्रवेश बोले, "सैनिक का जीवन काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है, जो फिल्म 'बॉर्डर' के जरिए हम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं." भोजुपरी सिनेमा के सुपर स्टार दिनेश लाल निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश ने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि उनका एक बेटा नौकरी करे. उन्होंने कहा, "यही कारण है कि मैंने 2002 में भारतीय सेना में नौकरी कर ली."
लोक गायकी से जुड़े परिवार से आने के कारण प्रवेश को गायकी विरासत में मिली है, यही कारण है कि प्रवेश नौकरी के दौरान भी अपनी गायकी से सैनिक साथियों का मनोरंजन करते रहते थे. वे कहते हैं, "मेरी गायकी को सीमा पर भी लोग पसंद करते थे और मुझे सैनिक दोस्त प्रोत्साहित भी करते थे. वर्ष 2016 में मेरे अंदर के कलाकार ने उफान मारा और अपने सीनियर अधिकारियों की मदद से अपने भाई 'जुबली स्टार' निरहुआ के पास मुंबई आ गया."
100 करोड़ी बनी आलिया भट्ट की 'राजी', अब भी जारी है कमाई
फिल्म 'चलनी के चालल दूल्हा' से फिल्मी जीवन की शुरुआत करने वाले प्रवेश में आज भी सैनिक का जज्बा कायम है. वे कहते हैं, "मैं आज भी अपने यूनिट के सैनिक साथियों के संपर्क में हूं. मेरा पहला प्यार देश ही है. आज भी अगर जरूरत पड़ी तो मैं उसी जोश के साथ बॉर्डर पर मोर्चा संभाल सकता हूं."
विदेश में छुट्टियां मना रही हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला, पोस्ट की सुपर हॉट तस्वीरें
भोजपुरी सिनेमा के भविष्य के विषय में पूछे जाने पर प्रवेश कहते हैं कि भविष्य काफी उज्जवल है. भोजपुरी में अश्लीलता परोसे जाने के खिलाफ रहे प्रवेश कहते हैं कि कई लोग अश्लीलता को लेकर भोजपुरी को बदनाम करने की साजिश करते हैं. हाल ही में बेस्ट प्रोडक्शन हाउस का खिताब पा चुकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी 'निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के कर्ताधर्ता प्रवेश लाल यादव कहते हैं कि उनकी इच्छा लगातार देशभक्ति पर आधारित फिल्म बनाने की है. उनका कहना है कि फिल्म लोगों के बीच संदेश पहुंचाने का बहुत बड़ा माध्यम है.
Video: अजय देवगन के बेटे ने 7 साल की उम्र में किए ऐसे स्टंटस, टाइगर को भी छोड़ा पीछे
सबसे बड़ी बात है कि प्रवेश न सिर्फ निर्माता हैं, बल्कि कई भोजपुरी फिल्मों में उन्होंने गाना भी गाया है. 'बॉर्डर' भव्यता और बजट के दृष्टिकोण से भोजपुरी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है.
In Pics: सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने से पहले दिशा ने दिखाया हॉट अवतार