Dinesh Lal Yadav Video: नाक में नथ और मांग में टीका, पीला लहंगा पहनकर निरहुआ ने मारा ठुमका, फैंस बोले- गोरी तोहर कमर...
Dinesh Lal Yadav Dance Video: दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) का पीले लहंगे में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Nirahua Bhojpuri Gana New Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav) ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में निरहुआ (Nirahua) का बदला-बदला अंदाज दिख रहा है. नाक में नथ, हाथ में चूड़ियां और पीला लहंगा पहन निरहुआ (Nirahua) ने जो कमर लचकाई है उसे देख उनके फैंस खूब इंप्रेस हो गए हैं. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Video) की वीडियो परआम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने भी कमेंट किया है. आम्रपाली, दिनेश से मजाकिया अंदाज में पूछती हैं, ऐ छमिया, चलती क्या 9 से 12...
निरहुआ (Nirahua Video) वीडियो में बिंदी, लिपस्टिक लगाए महिला के लुक में नजर आ रहे हैं. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) की यह वीडियो देख सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है. निरहुआ (Nirahua Video) ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'नाच बैजू नाच'. निरहुआ (Nirahua Video) का यह अंदाज देखकर आम्रपाली दुबे के साथ-साथ भोजपुरी एक्टर विनय आनंद (Vinay Anand) ने भी कमेंट में 'वाह' लिख दिया है. वहीं नेटीजन्स ने भी निरहुआ की तारीफों के पुल बांध दिए हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan से तलाक के बाद आज भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं सुजैन खान, बोलीं- कुछ रिश्ते..
दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) का यह लुक उनकी नई फिल्म से जुड़ा है. फिल्म में निरहुआ (Nirahua New Movie) महिला के किरदार में एंटरटेनमेंट करते हुए नजर आ सकते हैं. फैंस को निरहुआ (Nirahua Video) के इस वीडियो के सामने आने के बाद धमाकेदार मनोरंजन से भरी फिल्म का इंतजार है. निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua Movies) की पॉपुलैरिटी भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में खूब तगड़ी है. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) के फैंस उन्हें निरहुआ के नाम से भी जानते हैं. एक्टर ने साल 2006 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. अबतक कई हिट फिल्में भोजपुरी इंडस्ट्री को दी हैं.
ये भी पढ़ें: Dharmendra-Hema Malini की शादी के अगले दिन एक्टर मनोज कुमार ने ड्रीम गर्ल को दी थी ये सजा !
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

