Dinesh Lal Yadav Salary Net Worth: भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) से बच्चा-बच्चा वाकिफ है. दिनेश लाल यादव को इंडस्ट्री में निरहुआ (Nirahua) के नाम से भी जानते हैं. दिनेश उर्फ निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. निरहुआ (Nirahua) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने के चलते उनकी हर फिल्म हिट होती है. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) ने अपनी काबिलियत के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. वह इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Net Worth) की नेट वर्थ 6 करोड़ रुपए है. दिनेश केवल फिल्मों से ही कमाई करते हैं. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Fees) एक फिल्म के लिए 40 लाख रुपए फीस के तौर पर लेते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav House) उर्फ निरहुआ के पास गोरखपुर में एक घर है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है. साथ ही एक्टर के पास मुंबई के अंधेरी में 3 करोड़ रुपए का फ्लैट है. इतना ही नहीं गाजीपुर में 1 करोड़ 15 लाख की जमीन भी निरहुआ के नाम पर है. 






ये भी पढ़ें:  TV Actresses Married At very Young Age: बेहद कम उम्र में इन टीवी एक्ट्रेस ने रचा ली थी शादी, किसी ने 16 तो किसी ने 19 की एज में लिये सात फेरे


भोजपुरी के इस सितारे को गाड़ियों का ज्यादा शौक नहीं है. दिनेश (Nirahua Cars Collection) के पास बस दो गाड़ियां हैं, जिसमें रेंज रोवर और फॉर्च्यूनर शामिल है. बता दें कि निरहुआ एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी करते हैं. साथ ही फिल्मों का निर्देशन भी करते हैं. निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Politics) ने राजनीति में भी अपना हाथ अजमाया है. निरहुआ (Nirahua Movies) अपनी अदाकारी से लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. 


ये भी पढ़ें:  Shahid Kapoor से Gul Panag तक, प्लेन उड़ाना भी जानते हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स