Nirahua Amrapali Dubey Naya Bhojpuri Song Video: भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Amrapali Dubey and Nirahua) के रोमांस को देखने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर ऑनस्क्रीन जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में एक साथ काम किया है. हाल ही में इस जोड़ी का नया गाना मेरे महबूब रिलीज हुआ है. नए भोजपुरी गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Nirahua and Amrapali Dubey Movies) की जबरदस्त रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. 


नए भोजपुरी गाने 'मेरे महबूब' में निरहुआ आम्रपाली (Amrapali Dubey and Nirahua Romantic Song) के इश्क में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. 'मेरे महबूब' गाना निरहुआ की नई फिल्म 'हम है दुल्हा हिंदुस्तानी' का है. इस भोजपुरी गाने में सादगी से भरी रोमांटिक केमेस्ट्री आम्रपाली (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) के बीच में देखने को मिल रही है. भोजपुरी बाला आम्रपाली दुबे वीडियो सॉन्ग में ब्लैक कलर के लहंगे में निरहुआ के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं. वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते हुए दिख रहे हैं.  


 



'मेरे महबूब' गाने को अपनी आवाज आलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने दी है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की नई फिल्म 'हम है दुल्हा हिंदुस्तानी' में मधु शर्मा, समीर, आफताब, सुरेंद्र पाल सिंह समेत कई एक्टर्स अपनी अदाकारी का दम दिखाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म को असलम शेख ने डायरेक्ट किया है. बता दें इस फिल्म के डायरेक्टर असलम शेख का हाल ही में निधन हुआ था. 


आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी. इसी फिल्म में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey firts Movie) निरहुआ के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आई थीं. अगर ऐसा कहें कि निरहुआ हिंदुस्तानी ने दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे को भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान दिलाई है तो यह गलत नहीं होगा.  


'अरेस्ट' हुए Kangana Ranaut के शो के तीन स्टार! वीडियो में हुआ खुलासा 


Ananya Panday ने बताई लोगों को अपने घर ना बुलाने की वजह, पापा Chunky Panday से है इसका कनेक्शन