पुलवामा अटैक के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री देश के साथ है. कई बड़े सितारे जहां शहीदों के परिवार को मदद दे रहे हैं वहीं कुछ दिग्गजों ने पाकिस्तान में फिल्म रिलीज नहीं करने की बात कही है. बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर दिनेश विजान (Maddock Films) ने भी आज बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि वो अपनी कोई भी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे.


बयान के मुताबिक अपनी अपकमिंग फिल्म 'लुका छुपी', 'अर्जुन पटियाला' और 'मेड इन चाइना' को पाकिस्तान में रिलीज करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटरों से जो भी कॉन्ट्रैक्ट साइन किए गए थे उन्हें रद्द कर दिया है.


प्रोड्यूसर ने कहा है कि आतंकवाद को देश किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं करेगा और इंडस्ट्री देश के जवानों के साथ है.


ऐसा माना जा रहा है कि कई और बड़े प्रोड्यूसर्स ऐसे फैसले लेंगे.


पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध के बाद सलमान खान ने आतिफ असलम के गाने को फिल्म से हटाया


इससे पहले 'स्त्री' और 'हिंदी मीडियम' को भी दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया था. वहीं अब दिनेश विजान की फिल्म 'लुका छुपी' एक मार्च को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया गया है. 'लुका छिपी' में कृति सैनन, कार्तिक आर्यन, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिकाओं में हैं.


कपिल मिश्रा ने कहा- वो कोख उजाड़ दो जो किसी आतंकी को जन्म दे सके, स्वरा भास्कर बोलीं- अपने गटर रूपी मुंह को बंद 


दिनेश विजान से पहले कल अजय देवगन सहित फिल्म 'टोटल धमाल' के मेकर्स ने भी ऐलान किया कि वो अपनी इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे. साथ ही 'टोटल धमाल' की टीम ने ये भी कहा था कि वो शहीदों के परिवार को 50 लाख रुपये मदद के रुप में देगी.