एक्सप्लोरर
Advertisement
जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'पागलपंती' बनाएंगे निर्देशक अनीस बज्मी
फिल्म निर्माता अनीस बज्मी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अभिनेता जॉन अब्राहम को फिल्म 'पागलपंती' में निर्देशित करेंगे. उन्होंने कहा कि वे दोनों ही इस नए काम को लेकर उत्साहित हैं. बज्मी ने आखिरी बार जॉन की 2015 में आई फिल्म 'वेलकम बैक' का निर्देशन किया था.
नई दिल्ली: फिल्म निर्माता अनीस बज्मी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अभिनेता जॉन अब्राहम को फिल्म 'पागलपंती' में निर्देशित करेंगे. उन्होंने कहा कि वे दोनों ही इस नए काम को लेकर उत्साहित हैं. बज्मी ने आखिरी बार जॉन की 2015 में आई फिल्म 'वेलकम बैक' का निर्देशन किया था.
बज्मी ने बताया, "जॉन निश्चित रूप से 'पागलपंती' में होंगे. मैंने जॉन के साथ 'वेलकम बैक' की थी. यह बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. मैं और वह, दोनों ही एक नई फिल्म साथ करना चाह रहे थे. अब हमारे पास एक नया विषय है, इसलिए हम काफी उत्साहित हैं. हम जल्द ही इस पर कार्य शुरू करेंगे."
'वेलकम', 'नो एंट्री' और 'सिंह इज किंग' के लिए प्रसिद्ध बज्मी का नाम विभिन्न फिल्मों से जोड़ा जा रहा है. ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि वह 'आंखें 2' का निर्देशन कर सकते हैं, जिसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे. बिना किसी बात की पुष्टि करते हुए बज्मी ने कहा, "आंखें 2' को लेकर बातें हो रही हैं..हम जल्द ही इस पर फैसला लेंगे."
अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ एक फिल्म साइन करने को लेकर खबरों पर बज्मी ने कहा, "देखिए, करीब तीन से चार फिल्में चल रही हैं. लेकिन, मुझे किसे शुरू करना है और क्या करना है इसकी योजना बनानी होगी..बहुत सी चीजें हैं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion