Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जो फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही और बढ़ गया है. जहां बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की चर्चा होती है तो हर किसी के दिमाग में बाहुबली,दंगल और डीडीएलजे जैसी फिल्मों का नाम आता है. वहीं 'गदर' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक बार दावा किया था कि बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कोई और नहीं बल्कि गदर है. साथ ही उन्होंने इसका कलेक्शन बताकर सभी के होश उड़ा दिए थे.
फिल्म ने की थी कितनी कमाई
बात 2017 की है. जब अनिल शर्मा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. उस दौरान बाहुबली 2 रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. ऐसे में चर्चा थी कि बाहुबली 2 ने सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसे में जब अनिल शर्मा से इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म होने से खारिज कर दिया और कहा, 'गदर ने 2001 में 265 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जब टिकट दरें केवल 25 रुपये थीं. मूल्यांकन के अनुसार, आज ये 5,000 करोड़ रुपये है और बाहुबली 2 अभी लगभग 1,500 करोड़ रुपये तक पहुंची है , इसलिए कोई रिकॉर्ड नहीं टूटा है.'
गदर 2 नहीं बनाना चाहते थे अनिल शर्मा
इसके अलावा एक बार अनिल शर्मा ने गदर 2 बनाने से भी इंकार कर दिया था. दरअसल 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान अनिल से जब ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल बनाने के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था, 'अगर मैं आज गदर का रीमेक बनाता हूं, तो मैं समझ सकता हूं कि ये बहुत सफल होगी, लेकिन सिर्फ बिजनेस के लिए मैं फिल्म को खराब नहीं करूंगा क्योंकि गदर सनी देओल और मेरे लिए 100 साल बाद भी याद रखी जाएगी.'