Rana Daggubati: शाहरुख खान और एटली की फिल्म ‘Jawan’ में हो सकती है राणा दग्गुबाती की एंट्री!
Rana Daggubati In Jawan: ताजा रिपोट्स के अनुसार साउथ के राणा दग्गुबाती शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आ सकते हैं. खबरों की माने तो राणा डायरेक्टर एटली की इस फिल्म को साइन करने वाले हैं.
![Rana Daggubati: शाहरुख खान और एटली की फिल्म ‘Jawan’ में हो सकती है राणा दग्गुबाती की एंट्री! Director atlee film jawan will seen south actor Rana Daggubati with Shahrukh khan Rana Daggubati: शाहरुख खान और एटली की फिल्म ‘Jawan’ में हो सकती है राणा दग्गुबाती की एंट्री!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/6c58b1e367de3b135867383c1c9fc052_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rana Daggubati In Shahrukh khan Jawan: साउथ के हैंडसम हंक राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati ) की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है. उन्होंने कई साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. बाहुबली के बाद तो राणा लोगों के बीच खूब मशहूर हो गए हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार राणा दग्गुबाती डायरेक्टर एटली (atlee ) की फिल्म ‘जवान’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh khan) लीड रोल में नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो फिल्म में राणा का किरदार भी अहम होगा. फिलहाल इसे लेकर मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
अगर यह खबर सच है तो फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है, कि जवान मे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख और साउथ के हैंडसम हंक राणा को एक साथ पर्दे पर देखा जा सकेगा. साथ ही जवान में काम करने के बाद राणा को एक बार फिर बाहुबली की तरह साउथ के साथ हिंदी पट्टी के दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिलेगा.
फिल्म जवान रिलीज से पहले ही अपने स्टार कास्ट को लेकर चर्चा में है. इसमें शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आएंगी. वहीं हाल ही में ऐसी भी खबर सामने आई है कि दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनका किरदार छोटा लेकिन अहम होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.
राणा दग्गुबाती की फिल्म ‘विरता प्रवम’ थिएटर्स में चल रही है. फिल्म में उनके साथ साईं पल्लवी नजर आ रही हैं. वहीं शाहरुख खान इन दिनों फिल्म जवान को लेकर खूब चर्चा में हैं. आखिरी बार वह फिल्म जीरो में नजर आए थे, जोकि बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. अब लंबे समय बाद शाहरुख ने कमबैक किया है और एक के बाद एक अपने धामकेदार प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर रहे हैं. जवान के अलावा शाहरुख ‘पठान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्म में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Jawan Announcement: शाहरुख खान ने एटली के साथ की नई फिल्म की अनाउंसमेंट, इस दिन होगी रिलीज
Jawan: शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म 'जवान' में दीपिका पादुकोण भी आएंगी नजर? सामने आई ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)