Director Ayan Mukerji On Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा' (Brahmastra) बनाने वाले फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने कहा कि ये फिल्म कल्पना से परे थी जो भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) की सीमाओं को चुनौती देती है. मुखर्जी ने कहा, "ब्रह्मास्त्र का विचार मेरे दिमाग में पहले ही आ गया था. मैं भारतीय इतिहास और पौराणिक कथाओं की कहानियों को सुनकर बड़ा हुआ हूं और हमेशा उन पर मोहित रहा हूं. मैं एक ऐसी कहानी बनाना चाहता था, जिसकी जड़ें गहरी हों."


इस तरह की ब्रह्मास्त्र की दुनिया को बनाने की कल्पना


अयान ने कहा, "कई फिल्मों ने कल्पनाओं को पर्दे पर जीवंत किया है. मैंने ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को भी उसी तरह बनाने की कल्पना की, जो भारतीय सिनेमा की सीमाओं को चुनौती दे. नमित और उनकी टीम इस यात्रा का अभिन्न हिस्सा थीं. उन्होंने कड़ी मेहनत की है. इस साहसिक फिल्म को जीवंत किया. पूरी टीम और ब्रह्मास्त्र के कलाकारों की कड़ी मेहनत ने हमें दर्शकों के सामने ऐसी फिल्म रखने की हिम्मत दी, जैसी पहले कभी नहीं बनी थी."


गौरतलब है कि नमित मल्होत्रा प्राइम फोकस लिमिटेड के संस्थापक, डीएनईजी के अध्यक्ष और ग्लोबल सीईओ हैं.


ब्रह्मास्त्र में 4500 VFX शॉट्स


'ब्रह्मास्त्र भाग 1: शिव' (Brahmastra) में 4500 से अधिक वीएफएक्स शॉट्स हैं, जो इसे विश्व स्तर पर किसी भी फिल्म में सबसे अधिक दृश्य प्रभावों के लिए एक संभावित रिकॉर्ड धारक बनाता है. गौरतलब है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा शाहरुख खान कैमियो के रोल में हैं.


ये भी पढ़ें-


VIDEO: शहनाज गिल के इस गाने ने एक बार फिर ताजा कर दीं सिद्धार्थ शुक्ला की यादें, वीडियो देख फैंस हुए भावुक


Entertainment News Live: 'ब्रह्मास्त्र' ने ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई, ऋतिक रोशन फैन पर हुए गुस्सा