Juhi Chawla The First Choice Of Draupadi: नब्बे के दशक में टीवी पर बी. आर. चोपड़ा (B. R. Chopra) के मशहूर शो 'महाभारत (Mahabharata)' ने धमाल मचाकर रख दिया था. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों की दिलभरकर वाहवाही लूटी थी. इन्हीं में 'द्रौपदी (Draupadi)' का रोल निभाकर रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) घर-घर तक मशहूर हो गई थी. हालांकि ये बात बहुत ही कम दर्शकों को पता होगी कि 'द्रौपदी' के किरदार के लिए मेकर्स ने जूही चावला को साइन किया था लेकिन किसी खास वजह के चलते जूही चावला ने उस मशहूर कैरेक्टर को करने से इन्कार कर दिया था. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों जूही चावला ने 'महाभारत' में काम करने से मना कर दिया था.
इस वजह से किया था इनकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब बी. आर. चोपड़ा ने जूही चावला को 'महाभारत' के साइन किया था तो शो पर काम शुरु होने से तीन महीने पहले ही जूही चावला की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' फिल्मी पर्दे पर रिलीज हो गई थी. इस फिल्म की सफलता के बाद जूही चावला ने टीवी की जगह फिल्मों में काम करने के बारे में सोचा और इसी के चलते उन्होंने 'महाभारत' में 'द्रौपदी' का रोल करने से मना कर दिया था. हालांकी वो बी. आर. चोपड़ा. के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन कर चुकी थी लेकिन डाएरेक्टर ने उनकी बात मानते हुए एग्रीमेंट को कैंसिल कर दिया था. इसी के बाद उनका छोड़ा हुआ किरदार रूपा गांगुली ने निभाया था.
ऐसा रहा फिल्मी सफर
'कयामत से कयामत तक' के सुपरहिट होने के बाद जूही चावला (Juhi Chawla) फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसके बाद उन्होंने 'चांदनी (Chandni)', 'स्वर्ग (Swarg)', 'हम हैं राही प्यार के (Hum Hain Rahi Pyaar Ke)', 'यस बॉस (Yes Boss)' और 'इश्क (Ishq)' जैसी एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में अपने हुस्न और एक्टिंग के कमाल को दिखा चुकी हैं.
लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं अर्जुन कपूर और मलाइका, दोनों में कौन है ज्यादा अमीर?