डेविड धवन ने मूवी एडिटिंग से बॉलीवुड में किया था डेब्यू, गोविंदा संग लगा दी थी हिट फिल्मों की झड़ी
David Dhawan Trivia: पार्टनर, मुझसे शादी करोगी और शोला और शबनम जैसी शानदार फिल्में देने वाली डेविड धवन का नाम फिल्मी दुनिया के बहुत ही प्रतिभाशाली फिल्म निर्देशकों में लिया जाता है.
The Entry Of David Dhawan: बॉलीवुड (Bollywood) में एक से बढ़कर एक फिल्म निर्देशक (Film Director) हुए हैं, लेकिन उन सब में डेविड धवन का अपना अलग ही जलवा है. डेविड धवन ने अपने फिल्मी करियर (Film Career) में बहुत सी अच्छी फिल्मों का निर्देशन किया है. उन्हें मुख्य रूप से कॉमेडी (Commedy) फिल्में बनाने के लिये जाना जाता है. डेविड धवन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म एडिटर के रूप में की थी. आइए जानते हैं इस बेहतरीन फिल्म निर्देशक के बारे में.
फिल्मों में कदम
डेविड धवन ने फिल्म सारांश से बतौर फिल्म एडिटर फिल्मों में कदम रखा था. सारांश को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था और डेविड ने इसकी एडिटिंग. इस फिल्म के बाद डेविड धवन ने इस बात का फैसला कर लिया कि उन्हें फिल्म डायरेक्टर बनना है. साल 1989 में फिल्म ताकतवर से उन्होंने फिल्म निर्देशन में कदम रख दिया. इसके बाद फिर कभी भी डेविड धवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
गोविंदा के साथ जमी जोड़ी
डेविड धवन की जोड़ी अपने जमाने के मशहूर स्टार गोविंदा के साथ बहुत कामयाब रही. गोविंदा के साथ डेविड शोला और शबनम, हसीना मान जाएगी, राजा बाबू, कुली नम्बर 1, हीरो नम्बर 1 समेत कुल 17 फिल्में की. फैंस ने इस जोड़ी को बहुत पसंद किया. हालांकी एक समय के बाद दोनों के रिश्ते में तल्खी आ गई. उसके बाद दोनों ने एक साथ काम नहीं किया.
पर्सनल लाइफ
डेविड धवन (David Dhawan) ने अपने करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया. वो आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं. डेविड धवन ने करुणा चोपड़ा (Karuna Chopra) से विवाह किया. उनके दो बेटे हैं रोहित धवन और वरुण धवन. उनके बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) की गिनती भी फिल्म जगत के टॉप के अभिनेताओं में की जाती है.
यह भी पढ़ें-
'झलक दिखला जा' के मंच पर फूट-फूटकर रोने लगीं शिल्पा शिंदे, परिवार को लेकर किए कई गंभीर खुलासे