नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम कर चुके निर्देशक ने किया खुलासा, कहा- कई बार आया खुदकुशी का ख्याल
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से बॉलीवुड सकते में है और इसे लेकर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है. बॉलीवड निर्देशक कुशान नंदी ने भी खुलासा किया कि उनके मन में भी कई बार खुदकुशी करने का विचार आया था.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों ने स्वीकार किया है कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत निर्दयी है और अक्सर लोगों को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है.
इनमें से एक 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के निर्देशक कुशान नंदी हैं. जिन्होंने स्वीकरा किया है कि उन्होंने कई बार अपनी जीवनलीला समाप्त करने के बारे में सोचा लेकिन वह ऐसा करने का साहस नहीं कर सके.
रविवार को अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद नंदी ने इस बात को स्वीकार किया. उन्होंने ट्वीट किया, "अगर मैं यह कहूं कि मैंने कभी भी खुद की जान लेने के बारे में नहीं सोचा तो यह झूठ होगा. ऐसा कई बार हुआ है..बस ऐसा कभी करने का साहस नहीं कर सका, साथ ही अपने पीछे कुछ लोगों को छोड़ जाने का विचार भी डराता है. लेकिन हां, मैं ऐसा करने के काफी करीब आया हूं. "
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से टूटे अमिताभ बच्चन, ब्लॉग में लिखा- क्यों खत्म कर ली अपनी जिंदगी
I would be lying if I say I have never thought of killing myself. It’s happened many a times... Just never had the courage to do so. Also, the thought of leaving some people behind, is scary. But yes, I have come pretty close... 1
— Kushan Nandy (@KushanNandy) June 15, 2020
उन्होंने कहा कि मेडिटेशन, योग से मदद मिली. लेकिन, मैं समझता हूं कि मेरी तरह कई लोग हैं. यह ऐसा कदम उठाने या न उठाने के बीच की एक बारीक रेखा है. नंदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.
Tried consulting doctors... Medication makes you groggy. Took it for a few days, then stopped... Tried meditation, yoga.. they help. But I understand that there are many like me. It’s just a thin line between being able to pull the plug or not....2
— Kushan Nandy (@KushanNandy) June 15, 2020
आपको यहां बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत रविवार को अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी से लटके पाए गए थे. कथित रूप से वह पिछले कुछ महीनों से अवसाद से जूझ रहे थे और इसका इलाज करा रहे थे.