Mimi Movie Updates: फिल्म लीक होने से दुखी हैं डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर, कहा - अब हमें ज्यादा सावधान होने की जरूरत हैं
कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' रिलीड डेट के चार दिन पहले ही पाइरेटिड प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है. इस घटना से दुखी फिल्म के डायरेक्टर ने कहा कि, वो ऐसी घटना से बहुत ज्यादा दुखी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और फिल्म मिमी की पूरी टीम फिल्म को बेस्ट बनाने के लिए पिछले काफी वक्त से मेहनत कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि, जिससे इनकी मेहनत पर पानी फिर गया है. बता दें कि कृति की ये फिल्म रिलीड डेट के चार दिन पहले ही पाइरेटिड प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है. वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो और उनकी टीम हैरान हो गए जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली. कृति की ये फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होने वाली थी.
लीक के बाद हुई फिल्म रिलीज की घोषणा
दरअसल सोमवार की शाम अचानक ये फिल्म इल्लीगल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई. और लीक की खबरों के कुछ घंटों बाद ही फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन और कृति सेनन ने घोषणा कर दी कि उन्होंने फिल्म को चार दिन पहले रिलीज करने का फैसला किया है. और लीक के कुछ घंटों के भीतर, 'मिमी' नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम कर रही थी.
हमें सावधान रहने की जरूरत है - लक्ष्मण
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने कहा कि, मुझे इस घटना से बहुत दुख हुआ क्योंकि हमने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. इस फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए हमें दो साल लग गए है. हमने सिनेमाघरों के खुलने का लंबा इंतजार किया, लेकिन स्थिति ने हमें इस फिल्म को OTT पर रिलीज करने के लिए मजबूर कर दिया. लेकिन फिर हम इस बात से संतुष्ट थे कि इसे दर्शकों द्वारा देखा जाएगा. फिर सोमवार को जो हुआ, उससे हम हैरान रह गए है. ये चीज सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हमें और अधिक सावधान होने की जरूरत हैं.
कृति ने लिखी ये बात
वहीं दिनेश ने कहा कि 27 जुलाई को कृति का बर्थडे था और उनके लिए जल्द रिलीज एक गिफ्ट है. जैसे बच्चे समय से पहले पैदा होते हैं, वैसे ही हमारी फिल्म भी जल्द आ सकती है. कृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर करते हुए लिखा कि, मिमी स्ट्रीमिंग नाउ!!! मिमी जल्दी लेबर में चली गई! हमारा बेबी आप सभी को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ेें-
लंदन में बारिश को एंजॉय करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, फैंस को पसंद आ रहा उनका अंदाज
Indian idol 12 के फिनाले में नहीं दिखाई देंगी Neha Kakkar, ये है खास वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

