अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब'' को लेकर विवाद शुरू हो गया है. हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब'’ का पहला पोस्टर रिलीज किया था. जिसे फैंस की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था. लेकिन फिल्म के पहले लुक के रिलीज के बाद इसके निर्देशक राघव लॉरेन्स खुद को फिल्म से अलग कर लिया है.

निर्देशक ने इस फिल्म से हटने की घोषणा ट्विटर पर की. शनिवार को लॉरेंस ने एक बयान जारी किया और बताया कि इस फिल्म को छोड़ने के पीछे कई कारण हैं. एक कारण यह भी है कि उनसे बिना सलाह लिए या बिना चर्चा किए फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया.

उन्होंने अपने बयान में लिखा, ‘ इस दुनिया में धन और प्रसिद्धी से ज्यादा कुछ मायने रखता है तो वह है आत्म सम्मान. इसलिए मैंने फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब'’ से हटने का निर्णय लिया.’ लॉरेन्स ने कहा कि वह फिल्म निर्माताओं को अपनी पटकथा का इस्तेमाल करने देंगे क्योंकि वह निजी रूप से अक्षय कुमार का सम्मान करते हैं.



बता दें कि अक्षय कुमार ने शनिवार को फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का फर्स्ट लुक जारी किया था. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.



इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि ये फिल्म अगले साल 5 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. अक्षय कुमार ने फैंस के साथ इस लुक को शेयर करते हुए लिखा, आपके लिए लेकर आ रहे हैं एक बॉम्ब स्टोरी, लक्ष्मी बॉम्ब. इसमें कियारा आडवाणी और आपका अपना अक्षय नजर आएगा. फिल्म 5 जून 2020 को रिलीज होगी. ‘लक्ष्मी बम’ 2001 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंचना’ का रीमेक है.