25 दिनों में संजय दत्त ने हिरानी को सुनाई थी अपने ज़िंदगी की पूरी कहानी
फिल्म में रणबीर कपूर के हेयरस्टाइल से लेकर उनका हावभाव और चलने का स्टाइल सब कुछ रणबीर ने हूबहू संजय दत्त के रंग में ढालने की कोशिश की है.
मुंबई: निर्देशक राजकुमारी हिरानी इस बार संजय दत्त की बायोपिक के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. संजय दत्त पर आधारित इस बायोपिक में रणबीर कपूर संजू बाबा की भूमिका में नजर आएंगे. रणबीर ने अपनी इस भूमिका के लिए कड़ी मेहनत की है और संजय दत्त के जीवन के हर पहलू को पूरी शिद्दत से निभाने की कोशिश की है.
फिल्म में रणबीर कपूर के हेयरस्टाइल से लेकर उनका हावभाव और चलने का स्टाइल सब कुछ रणबीर ने हूबहू संजय दत्त के रंग में ढालने की कोशिश की है.
One man, many lives! Here's the official poster of #Sanju. #RanbirKapoor @RajkumarHirani #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms pic.twitter.com/nJfZChwO0E
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) April 24, 2018
राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'संजू' के बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने और अभिजात जोशी ने 25 दिनों तक संजू से बातचीत की और उन बातों को रिकॉर्ड किया. उन्होंने वास्तविक बातें सुनाई थीं. मुझे नहीं पता था कि उन्हें एक साथ कैसे जोड़ना है. लेकिन हमने जो महसूस किया वह बात यह रही कि इस व्यक्ति ने हर तरह से एक पागलपन भरा जीवन जिया है."
रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, विक्की कौशल और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से लैस यह फिल्म यकीनन साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मो में से एक है.
फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है. विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी.