'Indian Police Force: रोहित शेट्टी की वजह से शिल्पा और सिद्धार्थ ने जोखिम में डाली अपनी जान! वीडियो वायरल
Rohit Shetty Shares BTS Video: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इन दिनों अपनी पहली बेव सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) की शूटिंग कर रहे हैं.
!['Indian Police Force: रोहित शेट्टी की वजह से शिल्पा और सिद्धार्थ ने जोखिम में डाली अपनी जान! वीडियो वायरल Director Rohit Shetty released a behind the scene from 'Indian Police Force' 'Indian Police Force: रोहित शेट्टी की वजह से शिल्पा और सिद्धार्थ ने जोखिम में डाली अपनी जान! वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/e854c7e13b76c066a4abb457ad96f9431660045268376529_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Shetty Shares BTS Video: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इन दिनों अपनी पहली बेव सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) की शूटिंग कर रहे हैं. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में रोहित ने अपने फैंस के साथ शूट की एक झलक शेयर की. इस बीटीएस वीडियो में शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा डायरेक्टर रोहित शेट्टी के एक इशारे पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में रोहित शेट्टी भारी-भरकम कैमरा लेकर हवा में लटके हुए हैं और शॉट रेडी होने पर उनके एक्शन बोलते ही सिद्धार्थ और शिल्पा गुंडों से भिड़ जाते हैं. इस फाइटिंग सीन में मार-धाड़ के साथ-साथ खतरनाक तोड़-फोड़ भी देखने को मिल रही है. रोहित ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, पूरे देसी हिंदुस्ता एक्शन. बता दें पहली बार सिद्धार्थ और रोहित एक साथ कम कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के अलावा विवेक ओबरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं. निर्देशक रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश हैं. कहानी रोहित शेट्टी, अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत ने लिखी है. यह रोहित शेट्टी की ओटीटी पर डेब्यू सीरीज है. उनके साथ-साथ शिल्पा और सिद्धार्थ भी इस सीरीज के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. रोहित के कॉप यूनिवर्स में अभी तक सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी जैसी फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
पिता को बर्थडे विश करने के लिए क्रब पर गईं थीं Hina Khan, फेवरेट केक-फूल के साथ अपने सुपर हीरो को किया याद
Vidyut Jammwal Video: पेड़ पर स्केटिंग करते दिखे विद्युत जामवाल, खतरनाक स्टंट वीडियो देख फैंस रह गए हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)