बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर पर चेन-पुलिंग को लेकर रेलवे की ओर से केस दर्ज करवाया गया है. इस मामले को लेकर अब फिल्म  'बजरंग' के निर्देशक रहे टीनू वर्मा का रिएक्शन सामने आया है.


एबीपी न्यूज़ संवाददाता जब सनी देओल और करिश्मा कपूर अभिनीत 'बजरंग' फिल्म के निर्देशक टीनू वर्मा से संपर्क किया, तो सबसे पहले उन्होंने इस ख़बर पर हैरानगी जताते हुए कहा, "इस केस की सुनवाई के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. इस खबर का आधार क्या है?"


इस बारे में और पूछने पर टीनू वर्मा ने आगे कहा, "हम राजस्थान के सावडा गांव के पास शूट कर रहे थे. मगर हम ट्रेन में नहीं, बल्कि ट्रेन के बाहर शूटिंग कर रहे थे. ऐसे में हममें से किसी के ट्रेन खींचने का सवाल कहा उठता है? ट्रेन की चेन डिब्बे में बैठे किसी शख्स ने खींची होगी. आप तो जानते ही हैं कि शूटिंग के लिए लोग कितने उतावले होते हैं."


टीनू ने इस मामले की गहराई में जाने की बजाय अंत में इतना ही कहा, "ये मामला तो काफी पहले ही रफा-दफा हो गया था, ऐसे में 20 साल बाद केस की सुनवाई की बात हैरत में डालनेवाली है."


आपको बता दें कि चेन-पुलिंग की यह कथित घटना 1997 में फिल्म 'बजरंग' की शूटिंग के दौरान हुई थी. इसमें देओल और कपूर पर ट्रेन 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चेन बिना वजह खींचने का आरोप लगाया गया था. इस कारण ट्रेन 25 मिनट लेट हो गयी थी. रेलवे अदालत ने मामले में अगली सुनवाई 24 सितंबर को निर्धारित की है. नरेना के तत्कालीन सहायक स्टेशन मास्टर सीताराम मालाकर ने इस बारे में रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.