उन्हें '102 नॉटआउट' गैंग की बताते हुए ऋषि ने ट्विटर पर नीतू, उमेश, अभिजात और सौम्या के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "ढेर सारा प्यार और स्नेह. उमेश शुक्ला, अभिजात जोशी, सौम्या जोशी के साथ हम. '102 नॉटआउट' गैंग आपके स्नेह के लिए धन्यवाद, हम आपसे प्यार करते हैं." शुक्ला, सौम्या और जोशी, ऋषि के साथ फिल्म '102 नॉटआउट' में काम कर चुके हैं.
इससे पहले श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा भी उनसे मिलने पहुंचे थे. इस दौरान की तस्वीरें नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. इस दौरान उनकी बेटी नव्या नवेली भी उनके साथ थी और मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई थी.
बता दें कि इन दिनों ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में हैं और कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. ऋषि को खुश रखने के लिए हर दूसरे दिन उनके परिवार के लोग, दोस्त, फिल्म व व्यापार जगत के सेलीब्रिटीज उनसे मिलने जाते रहते हैं. इनमें करण जौहर, शाहरूख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनास और अनुपम खेर भी शामिल हैं.
रिपोर्ट के अनुसार वह अब 'कैंसर मुक्त' हो चुके हैं. अप्रैल में उनके भाई रणधीर कपूर ने कहा था कि ऋषि कुछ महीनों में घर वापस आ जाएंगे.