Coronavirus के खतरे के बीच होगी 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग, कलाकारों और क्रू के बीमा की कोशिश में हैं विवेक अग्निहोत्री
कोरोना वायरस का प्रकोप देश के कई राज्यों में फैल चुका है. देश ही नहीं दुनिया भी कोरोना वायरस की चपेट में है.दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के 118,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि भारत में इसके 73 पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं.
मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जाने-माने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के दर्द पर बनाई जा रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के सभी कलाकारों व क्रू मेम्बर्स के लिए बीमा कराये जाने को लेकर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्हें बताया कि फिलहाल कोरोना वायरस को लेकर बीमा का कोई प्रावधान नहीं है, मगर इस संबंध में बीमा कंपनियों से उनकी बातचीत जारी है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसे लेकर उन्हें एक सकारात्मक जवाब मिलेगा.
विवेक 'कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग जल्द ही जम्मू-कश्मीर और मुम्बई में शुरू करने जा रहे हैं. ऐसे में वे शूटिंग के दौरान तमाम तरह की सतर्कता बरतेंगे. ऐसी तमाम तरह की सतर्कता के बारे में उन्होंने एबीपी न्यूज़ से विस्तार से बात की.
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सनसनी फैलाए जाने से बचना चाहिए और इसके दूसरे पहलू को देखते हुए समझना चाहिए कि दुनियाभर में कितने कम लोग इससे प्रभावित हुए हैं. शूटिंग और फिल्में प्रभावित होने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी के चलते दुनिया थम नहीं सकती हैं. ऐंड द शो मस्ट गो ऑर्डर.
बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप देश के कई राज्यों में फैल चुका है. देश ही नहीं दुनिया भी कोरोना वायरस की चपेट में है. दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के 118,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4300 के करीब पहुंच गई है. भारत में भी कोरोना के अब तक 73 पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं.
किस राज्य में कितने मरीज केरल- 17 महाराष्ट्र- 11 कर्नाटक- 4 तमिलनाडु- 1 राजस्थान -3 (दो विदेशी) तेलंगाना-1 जम्मू-कश्मीर-1 लद्दाख- 3 दिल्ली- 6 हरियाणा-14 (सभी विदेशी) उत्तर प्रदेश- 11 (एक विदेशी) पंजाब- 1
ये भी पढ़ें:
Coronavirus प्रभावित देशों से लौटे वैष्णो देवी के 23 श्रद्धालुओं को यात्रा करने से रोका गया
अगर आप कोरोना से बचाव चाहते हैं तो सैनेटाइजर और मास्क नहीं, ये है कारगर तरीका