आदित्य रॉय कपूर संग अंडर वाटर किस करेंगी दिशा पाटनी, 'मलंग' के सीन के लिए ली स्पेशल ट्रेनिंग
2020 में रिलीज होने वाली फिल्म 'मलंग' में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर पानी के अंदर किस करते दिखाई देने वाले हैं. इसके लिए दोनों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है.
![आदित्य रॉय कपूर संग अंडर वाटर किस करेंगी दिशा पाटनी, 'मलंग' के सीन के लिए ली स्पेशल ट्रेनिंग Disha Patani Aditya Roy Kapoor special training for under water scene shooting in malang आदित्य रॉय कपूर संग अंडर वाटर किस करेंगी दिशा पाटनी, 'मलंग' के सीन के लिए ली स्पेशल ट्रेनिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/31084248/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड स्टार आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की जोड़ी बहुत जल्द परदे पर दिखाई देने वाली हैं. 2020 में रिलीज होने वाली फिल्म 'मलंग' के लिए दोनों इन दिनों तैयारियां कर रहे हैं. ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फिल्म में इन दोनों का अंडर वाटर किसिंग सीन फिल्माया जाने वाला है. इन दिनों इस सीन की शूटिंग के लिए दिशा और आदित्य ट्रेनिंग ले रहे हैं.
इस सीन को शूट करने के लिए दिशा और आदित्य ने दो दिन की ट्रेनिंग ली है. बताया जा रहा है कि फिल्म में एक सीन है जिसके लिए दिशा और आदित्य को एक मिनट तक पानी के अंदर रहना है. ऐसे में उन्हें पानी के अंदर रहने की क्षमता पर ट्रेनिंग दी जा रही है. सांस लेने के पैटर्न को लेकर दिशा और आदित्य को ट्रेन किया गया है.
View this post on Instagram
इससे पहले दिशा पटानी ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह डाइविंग सूट में नजर आ रही थीं और उन्होंने इसे शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मलंग के लिए स्पेशल ट्रेनिंग.' वह डार्क ब्लू सूट पहने हुए नजर आ रही थीं और आदित्य भी उनके साथ इस फोटो में मौजूद थे. तस्वीर में दोनों के बैकग्राउंड में समुद्र नजर आ रहा था.
MALANG on my Birthday! pic.twitter.com/iyr577KYxS
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 24, 2019
View this post on InstagramThank you @anilskapoor for hosting such a lovely dinner #teammalang❤️
बता दें कि इस फिल्म में दिशा और आदित्य के साथ सुपरस्टार अनिल कपूर भी दिखाई देने वाले हैं. बर्थडे के मौके पर अनिक कपूर ने इस फिल्म में अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया था. माना जा रहा है कि इस फिल्म में अनिल कपूर का किरदार एक पुलिस वाले का होगा. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं और इसमें अनिल कपूर के अलावा कुनाल खेमू भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)