हालांकि उन्होंने सीधेतौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने एक दूसरे संग अपने प्यार का इजहार कर दिया है. 14 फरवरी को टाइगर श्रॉफ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''Turns out I’m taken. 😍😉''.
वहीं, इसी वक्त दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने कुछ वैसा ही पोज बनाया हुआ था जैसा टाइगर ने अपनी तस्वीर में बनाया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिशा ने भी कुछ ऐसा ही लिखा जिससे इस ओर इशारा जाता है कि ये दोनों अपने प्यार को आधिकारिक कर रहे हैं. दिशा ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा, ''Someone popped the question, and I said yes...''
दिशा और टाइगर के अफेयर की खबरें तो पिछले काफी समय से चर्चा में रही हैं लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया. अब इन दोनों की पोस्ट देखकर तो यही अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये दोनों अपने रिश्ते को आधिकारिक कर रहे हैं. साथ ही दिशा की पोस्ट के बाद से ऐसा भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों जल्द अपने इस रिश्ते को शादी का नाम भी दे सकते हैं.
अब दोनों अपने इस रिश्ते को कहां ले जाना चाहते हैं इसके लिए तो फैंस को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. आपको बता दें कि दिशा और टाइगर फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं. पिछले साल आई इनकी फिल्म 'बागी 2' को लोगों ने बहुत पसंद किया था. अब दिशा जल्द ही सलमान खान के साथ 'भारत' में नजर आने वाली हैं.