'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पाटनी करती दिखेंगी जबरदस्त डांस, सामने आई ये तस्वीर
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी 3' के गाने और ट्रेलर दोनों ही फैंस को खूब पसंद आए. अब फिल्म का एक नया गाना रिलीज होने वाला है.
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी 3' के गाने और ट्रेलर दोनों ही फैंस को खूब पसंद आए. अब फिल्म का एक नया गाना रिलीज होने वाला है. जल्द ही फिल्म का नया गाना 'डू यू लव मी' रिलीज होने वाला है. इस गाने में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी साथ में डांस करने नजर आएंगे.
'बागी 3' के 'दस बहाने 2.0' और 'भंकस' जैसे चार्टबस्टर गानों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, अब निर्माताओं ने आगामी गीत 'डू यू लव मी' से दिशा पाटनी का सिज़लिंग लुक रिलीज़ कर दिया है जिसे देखने के बाद अब हम गाने की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.
दिशा ने अपने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा, "यह एक ऐसा गाना है, जो निश्चित रूप से आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. जब मैंने पहली बार इसे सुना, तो मैं उत्साहित महसूस कर रही थी. मैंने पहले कभी डांस की इस विशिष्ट शैली पर हाथ नहीं आज़माया है. यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैंने इसकी शूटिंग के दौरान खूब एन्जॉय किया था. आदिल सर [शेख, कोरियोग्राफर] ने इसे अच्छी तरह से शूट किया है, और अहमद सर ने सुनिश्चित किया कि मैं सर्वश्रेष्ठ दिखूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे." दिशा पाटनी ने डांस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ओन द डांस फ्लोर एंड गेट रेडी टू मूव.'
'डू यू लव मी' तनिष्क बागची द्वारा रचित है और निखिता गांधी ने इसे अपनी आवाज़ दी है. यह ट्रैक ब्रिटिश रिकॉर्ड निर्माता ट्रॉयबॉय के डू यू का रीमेक है. इस गाने में हुक लाइन के अलावा बाकी सभी छंद हिंदी में होंगे.
"बागी 3" इस साल 6 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा निर्मित और अहमद खान द्वारा निर्देशित है.