टाइगर नहीं दोस्त के साथ Kartik Aaryan के बर्थडे बैश में पहुंची थीं Disha Patani, यूजर्स बोले- 'कुछ तो खिचड़ी पक रही है'
Disha Patani: बीते दिन बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के बर्थडे बैश में दिशा पाटनी अपने एक दोस्त के साथ पहुंची थीं. अक्सर अपने इसी दोस्त के साथ स्पॉट किए जाने पर नेटिजन्स को माजरा कुछ और ही अलग रहा है.
Disha Patani in Kartik Aaryan Birthday: भूल भुलैया-2 एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बीते दिन अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी भी होस्ट की जिसमें बी टाउन के कई सेलेब्स ने शिरकत की. मुंबई में आयोजित ‘फ्रेडी’ एक्टर के ग्रैंड बर्थडे बैश में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहद पॉपुलर चेहरे नजर आए. कार्तिक को विश करने के लिए नेशनल क्रश दिशा पाटनी भी किसी मिस्ट्री बॉय के साथ पहुंची थीं.
बर्थडे पर कार्तिक ऑल व्हाइट लुक में नजर आए
बता दें कि बर्थडे बॉय कार्तिक आर्यन ने बैश में अपने स्टाइल कोशेंट में और इजाफा किया और उन्होंने स्पेशल नाइट के लिए ऑल-व्हाइट लुक चुना. यंग स्टार ने एक व्हाइट ओवरसाइज़ शर्ट कैरी की थी जिसे उन्होंने मैचिंग ट्राउज़र के साथ पेयर किया था. कार्तिक आर्यन ने लाइट ब्राउन कलर के शूज के साथ मिनिमल नेकलेस और अपने सिग्नेचर हेयरडू के साथ अपने लुक को पूरा किया.
दिशा पाटनी अपने दोस्त के साथ पार्टी में पहुंची थीं
वहीं दिशा पाटनी अपने एक दोस्त के साथ कार्तिक आर्यन के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुईं थीं. इस दौरान दिशा ने व्हाइट मिनी ड्रेस पहनकर टेंपरेचर हाई कर दिया था. दिशा ने मैचिंग हैंडबैग, सिल्वर हील्स और मिनिमल ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था. वहीं इस दौरान दिशा अपने मिस्ट्री मैन के साथ मस्ती करती नजर आई. वैसे इन दिनों दिशा ज्यादातर अपने इसी दोस्त के साथ स्पॉट की जा रही हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स पूछ रहे सवाल
दिशा को टाइगर की बजाय किसी और के साथ देख यूजर्स भी सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर माजरा क्या है? एक यूजर ने पूछा, “ वो सब तो ठीक है लेकिन ये आजकल टाइगर के साथ क्यों नहीं दिखती.”वहीं एक अन्य ने पूछा, “कुछ तो खिचड़ी जरूर पक रही है ये दोनों हर जगह एक साथ.” एक ने लिखा, “न्यू बीएफ ऑफ दिशा.”
दिशा को टाइगर के साथ ना देख यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं अब ये को एक्ट्रेस ही बता सकती हैं कि आखिर क्या चल रहा है. फिलहाल तो दिशा अपने मिस्ट्री मैन के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं.