बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अक्सर ही अपनी खूबसूरती और फिरटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस फिटनेस को बरकरार रखने के लिए दिशा बेहद मेहनत करती करती हैं. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिशा स्टंट करती दिखाई दे रही हैं. उनके इस बैकफ्लिप स्टंट वीडियो को देखकर फैंस दांतो तले अंगुलियां दबा रहे हैं.
वीडियो में आप धदेख सकते हैं कि दिशा इसमें बैकफ्लिप करती नजर आ रही हैं. उनके इस बेहतरीन अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. बैकफ्लिप करने के बाद दिशा वहीं लेट जाती हैं. इसे वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हुए दिशा ने लिखा, 'बेकफ्लिप की मेरी पहली कोशिश, अभी भी इसे और बेहतर तरीके से करने की जरूरत है लेकिन कम से कम डर चला गया. हर दिन बदलाव लाता है (और मैं भी जिद्दी हूं).'
फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले दिशा का कर्टव्हील करते वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि दिशा ने पहली बार बैकफ्लिप करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया हो. इससे पहले भी वो बैकफ्लिप करते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने बिना किसी की मदद के बैकफ्लिप किया हो. करीब दो हफ्ते पहले भी उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और उसमें भी बैकफ्लिप करती दिख रही हैं, लेकिन इसमें वो अपने ट्रेनर की मदद से ऐसा कर रही हैं.