Disha Patani की बिकिनी फोटो में दिखाए स्ट्रेच मार्क्स, इंटरनेट पर एक्ट्रेस की हो रही है तारीफ, बोले- 'प्योर ब्यूटी'
Disha Patani: दिशा पाटनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर अपनी एक बिकिनी सेल्फी पोस्ट की थी जिसमें उनके स्ट्रेच मार्क्स भी नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस एक्ट्रेस की अनफिल्टर्ड सेल्फी की तारीफ कर रहे हैं.
Disha Patani Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी अक्सर लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के लिए अपलोड करत रहती हैं. बीते दिन एक्ट्रेस ने अपनी एक सेल्फी शेयर की थी जिसमें उनके स्ट्रेच मार्क्स भी नजर आ रहे थे. जहां कई यूजर्स ने उन्हें इसके लिए ट्रोल किया तो वहीं दिशा के फैंस ने स्ट्रेच मार्क्स के साथ एक 'अनफिल्टर्ड' मिरर सेल्फी शेयर करने पर उनकी तारीफ की.
दिशा ने शेयर की थी बिकिनी में सेल्फी
दरअसल बीते दिन दिशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रिंटेड बिकिनी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. एक्ट्रेस ने अपने बाथरूम के अंदर की भी एक झलक दी थी. इस सेल्फी को क्लिक करते हुए दिशा अपने फोन में देखती हुई नजर आ रही हैं. फोटो को पोस्ट करने के साथ दिशा ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है.
View this post on Instagram
'अनफिल्टर्ड' सेल्फी शेयर करने पर दिशा की तारीफ कर रहे फैन
दिशा को बिकिनी में फोटो पोस्ट करते ही फैंस ने भी कमेंट करना शुरू कर दिया. एक फैन ने फोटो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "दिशा के भी स्ट्रेच मार्क्स हैं! अब मैं चैन से जी सकती हूं." वहीं एक फैन ने लिखा, "आई लव दैट, दिस इज अनफ़िल्टर्ड है !! प्योर ब्यूटी !!!"
दिशा पाटनी वर्कफ्रंट
दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द सूर्या के साथ नजर आएंगी. सिरुथाई शिवा की फिल्म को एक 3डी पीरियोडिक ड्रामा माना जा रहा है और इसे फिलहाल सूर्या 42 टाइटल दिया गया है. ये फिल्म 10 भाषाओं और दो भागों में बनाई जाएगी. इसके अलावा दिशा पाटनी जल्द अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में भी नजर आएंगी. दिशा करण जौहर की अगली एक्शन फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म पहले 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये 7 जुलाई 2023 को थिएटर में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें:-Gadar 2 का नहीं हो रहा वेट तो उससे पहले Sunny Deol की Ghayal से लेकर Damini तक का ओटीटी पर लें मजा