Disha Patani Trolled: ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दिशा पाटनी, छोटी टॉप को लेकर उर्फी जावेद से हुई तुलना
Dsha Patani Brutally Trolled: दिशा पाटनी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म के अलावा दिशा अपने लेटेस्ट लुक पर जमकर ट्रोल हो रही हैं.
![Disha Patani Trolled: ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दिशा पाटनी, छोटी टॉप को लेकर उर्फी जावेद से हुई तुलना Disha Patani called Urfi Javed due to wearing very short white top, netizens drop nasty comments Disha Patani Trolled: ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दिशा पाटनी, छोटी टॉप को लेकर उर्फी जावेद से हुई तुलना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/2f97f23399aca00a2dbc0b15ba0b44de1659942546_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dsha Patani Brutally Trolled For Wearing Small Top: दिशा पाटनी अपनी टोंड बॉडी को जमकर फ्लॉन्ट करती हैं. उनके फिगर के फैंस कायल हैं. सोशल मी़डिया पर भी आपको दिशा पाटनी की एक से बढ़कर एक फोटो वीडियो देखने को मिल जाएंगी. बिकिनी से लेकर शॉर्ट ड्रेस में वो अपने चाहने वालों का खूब ध्यान खींचती हैं. फिलहाल दिशा अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
अपने दोस्तों संग मुलाकात करने पहुंचीं दिशा पाटनी ने इतनी छोटी टॉप पहन रखी थी कि वो उसे ही संभालती नजर आईं. इस छोटी टॉप में मीडिया के कैमरे में वो कैद हो गईं. एक्ट्रेस की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. फिर क्या था दिशा के कपड़े ट्रोलर्स को खटक गए और वो उनके इस अवातार पर ऊल-जलूल कमेंट करने लगे. कुछ ने तो उनकी तुलना उर्फी जावेद (Urfi Javed) और पूनम पांडे (Poonam Pandey) तक से कर दी.
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दिशा पाटनी:
दिशा पाटनी की लेटेस्ट वायरल फोटो में वो सफेद रंग की बेहद छोटी टॉप में नजर आ रही हैं. इस टॉप में वो खुद ही बेहद अनकंफर्टेबल महसूस कर रही हैं. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब दिशा अपने रिवीलिंग आउफिट को लेकर ट्रोल हुई हैं, इससे पहले भी ड्रेसिंग सेंस को लेकर कई बार उनकी सोशल मीडिया पर खिंचाई हो चुकी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए दिशा की लेटेस्ट फोटो पर लिखा, 'दूसरी उर्फी जावेद.' वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पूनम पांडे का स्टाइल कॉपी कर रही हैं.'
ट्रोलर्स ने उर्फी जावेद से की दिशा पाटनी की तुलना:
दिशा पाटनी के प्रशंसक उनके लेटेस्ट लुक पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कोई उनकी इस फोटो पर फायर तो कुछ हार्ट का इमोजी भेज रहे हैं. बता दें दिशा पाटनी हाल ही में फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आईं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी नजर आ रही हैं.
दिशा पटानी (Disha Patani) अपनी फिल्म के अलावा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर इन दिनों चर्चा में रहीं. रिपोर्ट के हवाले से खबर सामने आई थी कि दिशा और टाइगर का प्यार एकतरफा था. दिशा जहां टाइगर से मोहब्बत करती थीं तो वहीं टाइगर उन्हें सिर्फ एक अच्छी दोस्त बताते रहे. अब दोनों के ब्रेकअप की खबर कितनी पक्की है ये तो यही जाने, क्योंकि दिशा और टाइगर दोनों ने ही अपने ब्रेकअप को लेकर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Crime 2: 'दिल्ली क्राइम 2' का दमदार ट्रेलर रिलीज, अपराध पर नकेल कसती दिखीं शेफाली शाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)