सेलेना गोमेज के गाने पर दिशा पटानी ने लगाए ठुमके, फैंस बोले- एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगी
अभिनेत्री दिशा पटानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में दिशा ने सेलेना गोमेज के गाने पर डांस किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
मुंबई: अभिनेत्री दिशा पटानी इन दिनों बॉलीवुड की नई हॉस संसेशन बनी हुई हैं. दिशा सोशल मीडिया पर अपनी हॉट अदाओं के जलबे बिखेरती रहती हैं. हाल ही में दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अमेरिकन सिंगर सेलेना गोमेज के गाने 'आइ का'न्ट गेट एनफ' पर थिरकती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram#justchilling with @dimplekotecha 👯♀️🌸 in love with this new track #cantgetenough ❤️
दिशा ने यह वीडियो शुक्रवार को साझा किया है. 'बागी 2' की अभिनेत्री इसमें सेलिब्रिटी डांस ट्रेनर डिंपल कोटेचा के साथ थिरक रही हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, "लग रहा है, जैसे डिंपल कोटेचा के साथ बर्फ की फुहार का मजा ले रही हूं. 'आइ का'न्ट गेट एनफ' -इस नए ट्रैक से प्यार हो गया है."
View this post on Instagram#FEFE choreography @moonlightt_____________ ❤️❤️🤗 @nickiminaj 👑👑
दिशा जल्द ही सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आएंगी. 'भारत' वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माइ फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है. यह फिल्म अतुल अग्निहोत्री का रील लाइफ प्रोडक्शन और भूषण कुमार की टी-सीरीज कंपनी मिलकर बना रही है. उम्मीद की जा रही है कि यह ईद के मौके पर रिलीज होगी.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघन सिन्हा बोले- बीजेपी वन मैन शो, टू मैन आर्मी बन गई है