बालीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता जगदीश चंद्र पाटनी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनके साथ दो अन्य अधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दिशा के पिता सहित ये तीनों अधिकारी उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में काम करते हैं और ट्रांसफॉर्मर घोटाले की जांच करने लिए लखनऊ से बरेली गए थे. तीनों अधिकारियों की जांच की रिपोर्ट से कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.


जिला सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि दिशा पाटनी के पिता जगदीश चंद्र पाटनी और विभाग के दो अन्य अधिकारी ट्रांसफॉर्मर घोटाले की जांच के सिलसिले में लखनऊ से बरेली आये थे. तीनों अधिकारियों की जांच रिपोर्ट से संक्रमण की पुष्टि हुई है. कुमार ने बताया कि अभिनेत्री के पिता बिजली विभाग की विजिलेंस इकाई में डिप्टी एसपी के पद पर हैं. इस बीच जोनल मुख्य अभियंता कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.


यहां देखिए दिशा पाटनी का इंस्टाग्राम पोस्ट-





'मलंग' में किया आदित्य रॉय कपूर के साथ काम


काम के मोर्चे पर बात की जाए तो दिशा पिछली बार फिल्म 'मलंग' में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब सरहाना हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था. दिशा के अलावा फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी.


इन फिल्मों में आएंगी नजर


एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' और 'एक विलेन 2' में नजर आएंगी. फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिशा, सलमान खान, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


सुशांत सिंह राजपूत केस: शत्रुघ्न सिन्हा ने किया करण जौहर का बचाव, बोले- करियर खत्म नहीं कर सकते करण