एकता कपूर ने 'KTina' से दिशा पटानी को किया बाहर, श्रद्धा कपूर या तारा सुतारिया कर सकती हैं रिप्लेस!
Disha Patani: एक्ट्रेस दिशा पटानी को एकता कपूर ने अपनी फिल्म 'KTina' से बाहर कर दिया है. खबरें हैं कि अब इस फिल्म में लीड रोल के लिए श्रद्धा कपूर और तारा सुतारिया से कॉन्टेक्ट किया गया है.
Disha Patani Fired From KTina : फिल्म 'KTina' के लिए एकता कपूर और दिशा पटानी एक साथ आने वाले थे, यह फिल्म टीवी क्वीन एकता कपूर की लाइफ पर बेस्ड बताई जा रही है जो एक छोटे शहर की लड़की और ज्योतिष में उसके विश्वास के बारे में है. फिल्म 2019 में शुरू होनी थी, लेकिन लॉकडाउन ने प्री प्लान शेड्यूल को चौपट कर दिया था. अब खबर आ रही है कि बालाजी प्रोडक्शंस 'KTina' के लिए न्यू लीडिंग लेडी सर्च कर रहा है.
"अनप्रोफेशनलिज्म" की वजह से फायर की गईं दिशा
बॉलीवुड हंगामा की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा पटानी को उनके "अनप्रोफेशनलिज्म" की वजह से उन्हें प्रोजेक्ट से हटा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया, “लॉकडाउन के बाद, लीड एक्ट्रेस (दिशा पटानी) और फिल्म मेकर्स के बीच काफी इश्यू सामने आने लगे थे. शूटिंग के दौरान भी दिशा और बालाजी मोशन पिक्चर्स के बीच क्रिएटिव पहलुओं को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद एकता और दिशा के लिए एक ही पेज पर रहना मुश्किल होता जा रहा था. चूंकि ‘केटीना’ एकता कपूर की रियल लाइफ पर बेस्ड है इसलिए टीवी क्वीन इस प्रोजेक्ट से काफी जुड़ी हुई हैं और चाहती हैं कि सब कुछ सही हो. ऐसे में फीमेल लीड के बिहेवियर की वजह से एकता के पास दिशा को हटाने और फायर करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था. ”
View this post on Instagram
दिशा को रिप्लेस करेंगी श्रद्धा या तारा?
खबरें ये भी हैं कि एकता कपूर ने फिल्म के लिए तारा सुतारिया और श्रद्धा कपूर दोनों से कॉन्टेक्ट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, “दिशा पटानी को रिप्लेस करने के लिए दोनों के साथ बातचीत चल रही है. हालांकि इस चेंज की वजह से फिल्म रूक गई है, और एकटर्स में बदलाव होने के बाद इसे फिर से शुरू हो जाएगा.” बता दें कि 'केटीना' एक छोटे शहर की पंजाबी लड़की की कहानी पेश करेगी जो खुद एकता की पसंद पर बेस्ड है. फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है और इसे आशिमा छिब्बर डायरेक्ट करेंगी और एकता कपूर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी.
ये भी पढ़ें:-Priyanka Chopra ने की योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ, बोलीं- यूपी को इसकी जरूरत थी