VIDEO: सालों पहले जब 19 की उम्र में दिशा पाटनी ने दिया था ऑडिशन, पहचान भी नहीं पाएंगे आप
अभिनेत्री दिशा पाटनी का सालों पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीजियो उन दिनों का है जब दिशा 19 साल की थी और एक विज्ञापन के लिए ऑडिशन दे रही थीं.
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट में रहती हैं. साल 2016 में दिशा ने एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. डेब्यू फिल्म से ही दिशा ने अपने अभिनय और अदाओं से जबरदस्त फैन बेस बना लिया था. अब दिशा का सोछशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो दिशा के डेब्यू से पहले है. वीडियो में दिशा ऑडिशन देती दिखाई दे रही हैं.
रमज़ान में चुनाव विवाद: जावेद अख्तर ने कहा- ये बहस बेतुकी है, EC एक पल के लिए भी विचार न करे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में दिशा कोल्ड क्रीम के विज्ञापन के लिए ऑडिशन देती नजर आ रही हैं. दिशा तब 19 साल की थी और बहुत अलग दिखती थी. बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले, दिशा को कुछ विज्ञापनों में देखा गया. ऐसा लग रहा है कि दिशा का यह वीडियो उस समय का है, जब वह मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमा रही थीं और एक्टिंग में एंट्री करना चाहती थीं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑडिशन के दौरन दिशा को ज एक सवाल समझ में नहीं आया थो वो थोड़ नर्वस हो गई थी और फिर उन्होंने दोबारा पूछा जिसके बाद उन्हें समझ आ गया था.
VIDEO: शादी के बाद आकाश अंबानी ने पत्नी श्लोका को सबके सामने किया लिप-लॉक, यहां देखिए
सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो का काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही उनके फैंस उनके इस वीडियो काफी शेयर भी कर रहे हैं. बता दें कि अब दिशा की उम्र 26 साल है. दिशा ने अपने अभिनय और हॉट लुक्स से लाखों दिल जीते हैं. आखिरी बार दिशा बाघी 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई दी थीं और जल्द ही फिल्म भारत में सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा, अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में एक ट्रैपेज कलाकार की भूमिका निभाएंगी. फिल्म में कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं और इनके अलावा फिल्म में तब्बू, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी हैं. यह साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' पर आधारित है. यह दिशा की सलमान खान के साथ पहली फिल्म है. भारत इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.
View this post on InstagramPicture courtesy @anaitashroffadajania ❤️❤️ @calvinklein ????