नई दिल्ली: नए साल के साथ बॉलीवुड सितारों से सजा अब नया कैलेंडर भी आपको देखने को मिलेगा. जल्द ही मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी अपना कैलेंडर लॉन्च करने वाले हैं. आज की हॉट खबर ये है कि बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने डब्बू रतनानी के नए कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया है.


 



इस फोटोशूट के बारे में बात करते हुए दिशा पटानी ने बॉलीवुड लाइफ को बताया है, 'मैं टॉपलेस नहीं हूं. इसमें आपको कुछ नहीं दिख रहा, आप सिर्फ मेरा बैक देख सकते हैं. ये सब डब्बू रतनानी का आइडिया था और जैसा उन्होंने कहा वैसा मैंने किया. मैं इस कैलेंडर के लिए पहली बार फोटोशूट करा रही हूं.' ये फोटो दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

बता दें कि दिशा पटानी पिछले साल एमएसधोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में नज़र आई थीं. अब दिशा पटानी भारतीय-चीनी फिल्म 'कुंग फु योगा' में जैकी चान के साथ दिखेंगी. इस फिल्म का प्रमोशन वो जोरशोर से कर रही हैं. इस फिल्म में सोनू सूद भी हैं और ये फिल्म तीन फरवरी को रिलीज होने वाली है.

इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए दिशा कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. यहां देखिए-