बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी उन बॉलीवुड स्टार्स में से के हैं, जो अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. दिशा पाटनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मुश्किल वर्कआउट के फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. 'मलंग' स्टार ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक बार फिर अपने वर्कआउट का एक वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिशा लेग प्रेस करती नजर आ रही हैं. कुछ ही घंटों में उनके इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.


दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रेनर के साथ वर्कआउट वीडियो शेयर किया और कैप्शन में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "360 पाउंड (163 किग्रा), 4 काउंट्स," लेग प्रेस "राज सर (मैं मर गया) पैर की उंगलियां." वीडियो में देखा जा सकता है दिशा खुद को फिट रखने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करती हैं. दिशा का ये वर्कआउट वीडियो टाइगर श्रॉफ को भी पसंद आया है उन्होंने भी इसे लाइक किया है. दिशा के इस वीडियो को अब तक 834,381 लोग देख चुके हैं.





इस बीच, काम के मोर्चे पर बात की जाए तो दिशा आगामी फिल्म, 'मलंग' में दिखाई देंगी. फिल्म में दिशा आदित्य रॉय कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म में अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, 'मलंग' के गाने और ट्रेलर पहले ही फैन्स का दिल जीत चुके हैं. 'मलंग' 7 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के रिलीज होने का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


ऐसे खास शख्स की तलाश में हैं दिशा पाटनी, 'जो दिलाए लड़की होने का अहसास'


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड