सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों के बचपन की झलक वायरल होना तो अब आम हो गया है. तस्वीरें देख सितारों को पहचानने का चैलेंज भी आपने कई बार पूरा किया होगा, लेकिन इस बार एक एक्ट्रेस की वीडियो वायरल हो रही है, जिन्हें हाल फिल्हाल फिल्मों में देखने के बाद भी पहचानने का चैलेंज दिया जा रहा है.


जी हां, सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आई है वह जिम में वर्कआउट करती एक एक्ट्रेस की है. आपका काम आसान करने के लिए बता दें कि यह एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. क्या हुआ अब भी नहीं पहचान पाए? आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी हैं, जो जिम में बैक मसल एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. इस दौरान बैकलेस टॉप और येलो शॉर्ट्स पहनी दिशा पाटनी बेंच पर बैठकर बाइसेप्स मारती दिख रही हैं. वहीं यह वीडियो बैक साइड से ही कैप्चर किया गया है, जिस वजह से कई लोग सोशल मीडिया पर उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. हालांकि, उनके कुछ डाई हार्ट फैन ने ना सिर्फ उन्हें पहचाना बल्कि उनके इस इंटेस वर्कआउट की खूब तारीफें भी कर रहे हैं.






टाइगर को मानती हैं अपना फिटनेस इंस्पीरेशन
फिटनेस के मामले में दिशा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ से इंस्पीरेशन लेती हैं. दोनों अपने डेटिंग को लेकर भी खासा सुर्खियों में रहते हैं. वेकेशन्स पर भी साथ ही नजर आते हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री कई बार लाइमलाइट में रहती है. केवल टाइगर के साथ ही नहीं, दिशा उनके परिवार के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग रखती हैं. बात दिशा के वर्कफ्रंट की करें तो जल्द वह फिल्म योद्धा में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें- कृति सेनन के साथ इस वजह से काम नहीं करना चाहते थे हीरो, एक्ट्रेस ने अब किया खुलासा


अक्षय कुमार को गाने खरीदने का है शौक ! मिनी टी-सीरीज कहे जाने पर बच्चन पांडे बोल गए ये बात