CONFIRM: 'राधे' में सलमान के साथ नज़र आएंगी दिशा पटानी, शूटिंग शुरु
'दंबग 3' जल्द ही रिलीज होने वाली है और इसी बीच सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है. सलमान ने शूटिंग के सेट से आज एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग शुरु कर दी है. सलमान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. सलमान इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे. इसके साथ ही ये भी कंफर्म हो गया है कि इस फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी नज़र आएंगी. दिशा इससे पहले सलमान के साथ फिल्म भारत में भी नज़र आ चुकी हैं.
सलमान खान ने आज ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''और यात्रा शुरू होती है… राधे ईद 2020.”
And the journey begins . . .#RadheEid2020 @SohailKhan @bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @atulreellife @nikhilnamit @SKFilmsOfficial @reellifeprodn pic.twitter.com/rup4OZFr2I
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 1, 2019
इस फिल्म को जाने माने फिल्ममेकर प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे. इसके प्रोड्यूसर सोहेल खान हैं. इसमें रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नज़र आएंगे.
सलमान इस फिल्म में 'मोस्ट वांटेड भाई' बनकर लौट रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही बहुत खास अंदाज में सलमान ने इस फिल्म की घोषणा की थी. इस पोस्टर में सलमान लेदर जैकेट पहने हुए दिखे. उनकी कलाई में बीइंग ह्यमून वाला फेमस ब्रेसलेट दिखाई दिया.
सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले ‘राधे’ का निर्माण सोहैल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा होगा. सलमान 20 दिसंबर को ‘दबंग 3’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं.