क्रिसमस से पहले दोस्तों के साथ दिशा पाटनी ने ऐसे मनाया जश्न, सामने आई ये तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह काफी क्यूट और ब्यूटीफुल लग रही हैं. खास बात यह है कि उन्होंने मेकअप नहीं किया हुआ है.
एक्ट्रेस दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे ब्यूटीफुल और गॉर्जियस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह अपने यूनीक स्टाइल और लुक की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इस वक्त वो अपने करियर के बेस्ट फेज को एन्जॉय कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपनी रूटीन लाइफ से रुबरू करवाती रहती हैं. कुछ घंटे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वह अपनी एक दोस्त के साथ हैं और फोटो के लिए पोज दे रही हैं.
दिशा पाटनी इस फोटो में बहुत ही क्यूट लग रही हैं. उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया है. बिना मेकअप के भी वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में वह हंसते हुए वे बेहद प्यारी लग रही हैं. इस फोटो में उन्होंने सिर पर गर्म टोपा, गले में मफलर और गरम लॉन्ग कोट पहना हुआ है. उनके बैकग्राउंड में एक क्रिसमिस ट्री भी है, जो काफी अच्छे से सजा हुआ है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि दिशा पाटनी ने फिल्म 'एम. एस. धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'कुंग फु योगा' और 'बागी 2' में काम किया. आखिरी बार वह सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'भारत' में दिखाई दीं. फिल्म में उनका छोटा ही रोल था, लेकिन अपने एक्ट और सॉन्ग स्लो मोशन से ऑडियंस को इम्प्रेस किया.
आदित्य रॉय कपूर के साथ 'मलंग'
बात करें वर्क फ्रंट की, तो दिशा पाटनी 'मलंग' में दिखाई देंगी. उनके अपॉजिट आदित्य रॉय कपूर होंगे. यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसे मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम किरदार में होंगे. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. 'भारत' में दमदार परफॉर्मेंस के बाद वह सलमान खान के साथ एक बार फिर फिल्म 'राधे-योर मोस्ट वाटेंड भाई' में दिखाई देंगी. यह फिल्म ईद 2020 को रिलीज होगी.