बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी पिछले काफी समय से अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. दोनों अक्सर ही एक दूसरे के साथ घूमते और वक्त बिताते स्पॉट किए जाते हैं. हालांकि अपने रिलेशन को लेकर बात करने से बचते दी दिखाई देते हैं. दोनों ही एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं साथ ही मानते हैं कि दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. लेकिन अब दिशा ने पहली बार खुलकर टाइगर और अपने रिलेशन के बारे में बात की.


हाल ही में दिशा से एक न्यूज पोर्टल ने ट्विटर पर उनके एक फैन द्वारा पूछा गया सवाल किया- "आप दोनों अपने रिश्ते को कुबूल क्यों नहीं करते हैं? एक कपल की तरह लोग आप दोनों को बहुत प्यार करते हैं."





इस सवाल पर दिशा ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा कि टाइगर को इंप्रेस करना बहुत मुश्किल है. दिशा ने आगे बताया कि वो सालों से टाइगर को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाई हैं. दिशा को लगता है कि फिल्म भारत के बाद चीजें बदल जाएंगी. लेकिन अभी लक उनका साथ नहीं दे रहा है.





दिशा ने कहा, "मैं बहुत लंबे समय से कोशिश कर रही हूं. कई साल हो चुके हैं और मैं टाइगर को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हूं. अब मैंने फिल्म भारत की है, जिसमें मैं कई स्टंट्स कर रही हूं और मुझे लगता है कि शायद वो इंप्रेस हो जाएं लेकिन लक नहीं है. हां, हम खाने साथ जाते हैं,लेकिन इसका ये मतबल नहीं है कि वो इंप्रेस हो चुके हैं. जैसे क्रश इंप्रेस होते हैं वैसे नहीं हुए. आपको अगली बार उनसे जरूर बात करनी चाहिए. वो शर्मिले हैं और मैं भी शर्मिली हूं, इसलिए कोई कोशिश नहीं कर रहा है.'





वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'भारत' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी. इन दिनों दिशा फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं टाइगर कुछ ही दिनो पहले रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में दिखाई दिए थे.