दिशा ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया . इस वीडियो में दिशा एक स्विमिंग पूल में खड़ी नजर आ रही हैं. दिशा किसी को अपना फोन देती हैं वीडियो बनाने के लिए और फिर पानी के अंदर ही एक स्टंट परफॉर्म करती हैं. इस स्टंट में दिशा पानी में उल्टा खड़ा होकर दिखा रही हैं. जैसे ही दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर ये हॉट वीडियो शेयर किया तभी वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को एक दिन के भीतर ही करीब 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. और उनके फैंस 6 हजार से भी ज्यादा बार कमेंट कर चुके हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब दिशा का कोई वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हो. इससे पहले दिशा ने पानी में नहीं बल्कि पानी के बाहर स्टंट करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो में दिशा जंप करते हुए फ्लिप कर रही हैं. इसमें उनकी मदद एक इंस्ट्रक्टर कर रहे हैं. इस वीडियो को भी 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
जिस वक्त दिशा और टाइगर की फिल्म 'बागी 2' रिलीज हुई थी उस दौरान का ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिशा और टाइगर आपस में पंच से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों लड़ते-लड़ते एक उंगली दिखाते हैं जिसका मतलब है कि फिल्म रिलीज होने में केवल एक दिन बचा है. इस वीडियो को भी फैंस ने खूब प्यार दिया था और इसे करीब 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया था.
बता दें 'बागी 2' इसी साल 30 मार्च को रिलीज हुई थी. करीब 75 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 246 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में दिशा और टाइगर के अलावा रणदीप हुडा और मनोज वाजपेयी भी अहम भूमिकाओं में थे.