Disha Patani Hates Watching Her Films: दिशा पाटनी (Disha Patani) इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. फैंस भी उन्हें लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर देखने को बेकरार हैं. हालांकि दिशा को खुद को स्क्रीन पर देखना बिल्कुल पसंद नहीं है. जी हां, यह थोड़ा अजीब है, मगर खुद दिशा ने इस बारे में खुलासा किया है.
हाल ही में ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन के दौरान एक सवाल के जवाब में दिशा ने कहा कि उन्हें खुद को स्क्रीन पर देखने से ‘नफरत’ है. उनके मुताबिक, जब भी वह अपनी फिल्में देखती हैं, ज्यादातर समय वह अपनी आंखें बंद कर लेती हैं.
फिल्में देखते वक्त आंखों पर हाथ रख लेती हैं Disha Patani
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान दिशा से पूछा गया था कि यह एक परसेप्शन है कि वह परफेक्ट हैं. फिर चाहे बात लुक्स की हो या किसी और चीज की. जब आप खुद को देखती हैं तो आपको कैसा लगता है? दिशा ने कहा, ‘’मुझे खुद को देखना पसंद नहीं है. मैं खुद को देख नहीं सकती और सच तो ये है कि मुझे खुद को देखने से नफरत है, क्योंकि कुछ अच्छा लगता नहीं है. जब भी मैं अपनी फिल्में देखती हूं, आधे समय मेरी आंखें हाथों से ढकी होती हैं.’’
आपको बता दें कि ‘एक विलेन रिटर्न्स’ को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है और यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह मल्टी-स्टारर फिल्म है, जिसमें दिशा के अलावा जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल और तारा सुतारिया लीड रोल्स में हैं. यह 2014 की फिल्म ‘एक विलेन’ का सीक्वल है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में थे.
यह भी पढ़ें: लंदन में ‘डंकी’ की शूटिंग करने पहुंचे Shah Rukh Khan को देख फैंस हुए क्रेजी, Video हो रहा वायरल