Disha Patani Video With Rumoured BF: दिशा पाटनी और मॉडल एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के डेटिंग के रुमर काफी टाइम से आ रहे हैं. दोनों कई बार कई इवेंट्स में एक साथ नजर आ चुके हैं. इस वजह से नेटिज़न्स को लगने लगा है कि दिशा और मॉडल एलेक्जेंडर रिलेशनशिप में हैं. वहीं इन रुमर्स के बीच ‘एक विलेन’ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एलेक्स के साथ मजेदार वीडियो शेयर किया है.
दिशा ने रुमर बीएफ के साथ शेयर की वीडियो
बुधवार की रात (14 दिसंबर) दिशा ने अपने आईजी हैंडल पर एलेक्स के साथ एक नया वीडियो शेयर कर फैंस को चौंका दिया. क्लिप में, दिशा और एलेक्स बाथरोब में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों हाथ में शैंपू की बोतल पकड़े हुए नेली के स़ॉन्ग डिल्मा फीट केली रोलन पर लिप-सिंक करते हुए ग्रूव कर रहे हैं. पूरा वीडियो सुपर मजेदार है. लास्ट में दिवा ने अपनी फिल्मों का जलवा भी दिखाया. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने एक सिंपल इमोजी कैप्शन में पोस्ट की है.
टाइगर श्राफ की मां ने भी वीडियो पर किया कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दिशा पाटनी और उनके रुमर बॉयफ्रेंड की वीडियो पर फैंस लाइक और कमेंट्स तो कर ही रहे हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने भी लाफ्टर इमोजी और हर्ट इमोजी कमेंट सेक्शन में पोस्ट किया है. वहीं एली अवराम ने भी लाफ्टर इमोजी पोस्ट किए हैं.
अलेक्जेंडर ने दिशा को डेंटिंग के रुमर पर क्या कहा था
बता दें कि दोनों के एक साथ की पब्लिक एपियरेंस के बाद इनके डेटिंग की अटकलों का दौर शुरू हुआ है. बॉम्बे टाइम्स के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, अलेक्जेंडर ने इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, “मैं देख रहा हूं कि यह गेस करने का खेल कुछ हफ्तों से कैसे चल रहा है. बात यह है कि हम सच्चाई जानते हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि लोगों को क्या हो रहा है इसके बारे में अनुमान लगाने की जरूरत क्यों है?"उन्होंने आगे इस पर अपनी निराशा शेयर की और कहा कि वे अभी इन कहानियों पर हंसते हैं और हैरान भी होते हैं कि लोग दूसरों को शांति से लाइफ क्यों नहीं जीने देते.
यह भी पढ़ें- RRR की शूटिंग के दौरान SS Rajamouli को पड़ गया था अस्थमा अटैक, हेल्थ लेकर हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा