Disha Patani Video: दिशा पाटनी के इन अदाओं की हो रही है चर्चा, देखें- कैसे अपने हुस्न से गिरा रही हैं बिजलियां
Disha Patani Latest Video: दिशा पाटनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के अंदाज को देख एक बार फिर से फैंस उनके हुस्न के कायल हो गए हैं.
![Disha Patani Video: दिशा पाटनी के इन अदाओं की हो रही है चर्चा, देखें- कैसे अपने हुस्न से गिरा रही हैं बिजलियां Disha Patani sizzling look video viral on social media Disha Patani Video: दिशा पाटनी के इन अदाओं की हो रही है चर्चा, देखें- कैसे अपने हुस्न से गिरा रही हैं बिजलियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/5b96337ffc7dfa39f0f117bc63da9117_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disha Patani Latest Video Viral: दिशा पाटनी के अभिनय, डांस और उनकी फिटनेस के लोग कायल हैं. दिशा के सोशल मीडिया पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उनका अंदाज देखकर आप एक बार फिर से उनके हुस्न के दीवाने हो जाएंगे. इस वीडियो में दिशा खुले बाल के साथ नजरे उठाते हुए मदमस्त लुक दे रही हैं.
दिशा पाटनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ ही देर में इस वीडियो पर 1 लाख से ऊपर व्यूज आ चुके हैं. वहीं फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वो अपनी फोटो-वीडियो अक्सर ही शेयर कर हलचल मचाती हैं.
View this post on Instagram
दिशा फिटनेस फ्रीक भी हैं और वो अपने वर्कआउट वीडियो शेयर कर फैंस को इंस्पिरेशन देती रहती हैं. अपनी टोंड बॉडी के लिए दिशा जिम में जमकर पसानी बहाती हैं. वर्कफ्रंड की बात करें तो दिशा साल 2021 में फिल्म 'राधे' में नजर आई थीं वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट भी काफी लंबी है.
एक्ट्रेस 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'योद्धा' में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग दिशा ने खत्म कर ली है. वहीं 'केटीना' में भी दिशा का अहम रोल देखने को मिलेगा. दिशा तेगुलू फिल्मों में भी वापसी करने जा रही हैं. उनकी इस फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है लेकिन सुनने में आया है कि इस फिल्म में दिशा का दमदार रोल देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
Junior NTR: जूनियर एनटीआर का मोशन पोस्टर रिलीज, तारक के बर्थडे के मौके पर दिखी फिल्म की पहली झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)