'मलंग' टीम के साथ वीडियो कॉल पर मस्ती करती दिखीं दिशा पाटनी, खुद शेयर की ये मजेदार तस्वीर
दिशा ने बुधवार को फिल्म 'मलंग' के अपने सह-कलाकारों संग वीडियो चैट कर कुछ बेहतर पल बिताया.दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें वह आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुणाल खेमू संग वीडियो कॉल पर मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
लॉकडाउन में अपने करीबियों संग न मिल पाने का गम सभी को है और लोग तकनीक का इस्तेमाल कर इस कमी को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने भी कुछ ऐसा ही किया. दिशा ने बुधवार को फिल्म 'मलंग' के अपने सह-कलाकारों संग वीडियो चैट कर कुछ बेहतर पल बिताया.
दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें वह आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुणाल खेमू संग वीडियो कॉल पर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, "पॉजिटिव वाइव्स ओनली..अपने फेवरेट बॉयज के साथ क्वॉरंटाइन रियूनियन."
View this post on InstagramPositive vibes only???? quarantine reunion with my favourite boys❤️????
इस स्क्रीनशॉट में अनिल कपूर को अपने बाइसेप्स को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. कुणाल भी दिशा की तरह मुस्कुराते नजर आ रहे हैं और आदित्य चेहरे पर दाढ़ी के साथ दिख रहे हैं.अपने ही इस पोज पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल कपूर ने कहा, "ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर." मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म फरवरी में आई थी.
इससे पहले दिशा इंस्टाग्राम पर अपने डांसिंग स्किल्स दिखाती नजर आईं थी. दिशा का कहना है, "अपने डांसिंग स्किल्स को पैना करने से लेकर आखिरकार, बाघी 3 में सोलो परफॉर्मेस देने तक, फ्रेंचाइजी ने मुझे लंबा सफर तय करने में मदद की है.''View this post on Instagram
View this post on Instagram