John Abraham के साथ इंटीमेट सीन करने पर क्या बोलीं दिशा पाटनी?
Disha-John Intimate Scene : दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम (John Abraham)इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक विलेन रिटर्नस' (Ek Villain Returns) का प्रमोशन कर रहे हैं.
![John Abraham के साथ इंटीमेट सीन करने पर क्या बोलीं दिशा पाटनी? Disha Patani talk about Intimate scene shooting with John Abraham John Abraham के साथ इंटीमेट सीन करने पर क्या बोलीं दिशा पाटनी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/b41de857cbcc6589e382a428af3a8ca41658760945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ek Villain Returns Release Date : दिशा पाटनी (Disha Patani), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और जॉन अब्राहम (John Abraham)इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) का प्रमोशन कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान हाल ही में दिशा पाटनी ने उनके और जॉन के बीच हुए इंटीमेट सीन को लेकर बात की और बताया कि वो उनके साथ ऐसे सीन करने में कितनी सहज थीं. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने जॉन की तारीफ की और कहा सभी ने उन्हें बहुत कम्फर्टेबल फील करवाया.
प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार ने दिशा से सवाल किया, 'कितना मुश्किल होता है एक लड़की के लिए इस तरह के मूमेंट्स कैप्चर करना?' इस पर दिशा, जॉन की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं कर किसके साथ रही थी. जॉन अब्राहम...वो शूट करना काफी कम्फर्टेबल था. इन्होंने और मोहित सर ने बहुत ध्यान रखा कि मैं पूरी तरह सहज रहूं. सच कहूं तो मुझे कोई शिकायत नहीं है'. देखें एक्ट्रेस का वीडियो.
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की कहानी...
बात करें फिल्म की तो 'एक विलन रिटर्नस' सस्पेंस से भरपूर एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें कौन आशिक है और कौन विलेन ये समझने में ही आपका दिमाग हिल जाएगा. स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म के चारों की स्टार्स एक दूसरे के साथ पहली बार काम कर रहे हैं.फिल्म 29 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. बताते चलें कि 'एक विलेन रिटर्न्स' 27 जून 2014 में रिलीज़ हुई 'एक विलेन' के आगे की कहानी है. 'एक विलेन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में थे. इस फिल्म का निर्देशन भी मोहित सूरी ने किया था. फिल्म में रितेश को एक बेहद नेगेटिव रोल में दिखाया गया था जो लड़कियों का बेरहमी से मर्डर करता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)