नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ इन दिनों मालदीव में साथ-साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं. उन्होंने ये बातें खुद तो नहीं बताई है लेकिन इन दोनों सितारों के सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें और वीडियो देखने को मिले हैं उनसे ये पता चलता है कि ये दोनों साथ-साथ हैं. पिछले कुछ दिनों से अपने इस हॉलीडे की तस्वीरें दिशा पटानी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जिसमें वो काफी हॉट नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों की भी काफी चर्चा हो रही है.
आज दिशा ने अपने इंस्टा पर ये बोल्ड तस्वीर पोस्ट की है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
इससे पहले दिशा ने एक और तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की थी कि वो अकेले ही मालदीव में हैं. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘मदर नेचर’ हैशटैग के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं.
इसके बाद जब इंस्टाग्राम पर उसी हैशटैग के साथ टाइगर श्रॉफ ने वीडियो पोस्ट किया तो ये कंफर्म हो गया है कि ये दोनों सितारे साथ ही हैं. यहां देखें वीडियो-
बता दें कि दिशा और टाइगर एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. रील लाइफ के साथ-साथ इनकी जोड़ी रीयल लाइफ में भी हिट है. इसी साल इनकी जोड़ी फिल्म 'बागी 2' में नज़र आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 164 करोड़ कमाई की थी. दिशा पटानी अब फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ नज़र आने वाली हैं. वहीं खबरें हैं कि उन्हें ऋतिक रौशन के अपोजिट भी एक फिल्म में साइन किया गया है. वहीं, टाइगर फिल्म 'स्टडेंट ऑफ द ईयर 2' में दिखाई देंगे. इसके बाद वो फिल्म 'बागी 3' पर काम शुरु करेंगे.
कुछ समय पहले ही टाइगर श्रॉफ फिल्म 'स्टडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग देहरादून से कंप्लीट करके मुंबई लौटे. यहां पर टाइगर दिशा को डिनर पर ले गए. इसके बाद अब दोनों मालदीव में साथ-साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.